वेश्यावृत्त‍ि के आरोपों से जुड़ी खबरें पढ़कर दंग रह गई थीं दीप्त‍ि

 
नई दिल्ली         

दीप्ति नवल को एक हरफनमौला कलाकार के रूप में जाना जाता है. 80 और 90 के दशक की मशहूर अभ‍िनेत्र‍ियों में उनका नाम शामिल है.  वे कई चर्चित हिन्दी फिल्मों में नजर आई हैं. दीप्त‍ि चश्मे बद्दूर, कथा, मिर्च मसाला, अंगूर आदि फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. दीप्त‍ि का जन्म 3 फरवरी 1952  को हुआ था. दीप्त‍ि अपने खुले विचारों के लिए मशहूर हैं. वे एक एक्ट्रेस के अलावा कवयित्री, कहानीकार, गायिका, फोटोग्राफर और पेंटर भी हैं.

दीप्ति नवल ने 1985 में मशहूर फिल्म निर्देशक प्रकाश झा से शादी की थी. लेकिन ये शादी अधिक सफल नहीं रही और चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया. प्रकाश से दीप्त‍ि को एक बेटी दिशा है. दीप्ति, प्रकाश झा से अलग होने के बाद भी एक अच्छे दोस्त के तौर पर उनसे मिलती हैं. दोनों तलाक के बाद अपनी बेटी और दोस्त विनोद के साथ डिनर पर भी गए थे. दीप्ति की बेटी दिशा सिंगर बनना चाहती हैं. वे अपने पिता की फिल्म राजनीति में बतौर कॉस्ट्यूम सुपरवाइजर काम कर चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *