वीवीएस लक्ष्मण ने पत्र में बताया, महिला टीम का कोच चुनने को मिले थे महज 24 घंटे

नई दिल्ली
बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन की ओर से क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी के साथ ही आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने को लेकर वीवीएस लक्ष्मण से सफाई मांगने के बाद पूर्व बल्लेबाज ने अपनी सफाई में जो पत्र लिखा उसने कई चीजों की कलई खोल दी है। लक्ष्मण ने अपने पत्र में बताया है कि किस तरह प्रशासकों की समिति ने दिसंबर, 2018 में क्रिकेट सलाहकार समिति को महिला टीम का कोच चुनने के लिए महज 24 घंटे दिए थे।

लक्ष्मण की ओर से इस बात का खुलासा करने पर सीओए की सदस्य डायना इडुल्जी के सीओए अध्यक्ष विनोद राय और बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी से उस समय किए गए वो सवाल ताजा हो जाते हैं, जिसमें इडुल्जी ने राय से पूछा था कि महिला टीम का कोच नियुक्त करने के लिए इतनी जल्दबाजी किसलिए?

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि इडुल्जी ने जो पक्ष लिया था उसे लक्ष्मण के पत्र से बल मिलता है और यह एक बार फिर बताता है कि सीओए ने किस तरह महिला टीम का कोच नियुक्त करने में गैर-पेशेवर रैवया अपनाया। अधिकारी ने कहा, ‘उस समय काफी कहा गया कि इडुल्जी फालतू में बखेड़ा खड़ा कर रही हैं, लेकिन लक्ष्मण के पत्र ने काफी चीजें साफ कर दी हैं और यह बात सामने आना हैरानी भरी बात है कि सीओए महान खिलाड़ियों के साथ किस तरह का बर्ताव कर रही है।'

उन्होंने कहा, 'अगर देखा जाए तो क्रिकेट समिति में उनके पास एक साल और होगा और इसके बाद भारतीय क्रिकेट का क्या होगा पता नहीं। खासकर तब जब आपको पता चलेगा कि उनकी सेवाओं को आपने सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया, यहां तक की सीधे तौर पर नजरअंदाज तक किया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *