विस्तारा एयरलाइन की बंपर सेल, सस्ते में हवाई यात्रा

नई दिल्ली
त्योहारी सीजन के मौके पर विस्तारा एयरलाइन ने 10 अक्टूबर से 48 घंटे के लिए सेल की घोषणा की है। कंपनी ने घरेलू नेटवर्क पर इकॉनमी क्लास का न्यूनतम किराया 1,199 रुपये, प्रीमियम इकॉनमी का 2,699 रुपये तथा बिजनस क्लास का 6,999 रुपये रखा है। किराये में तमाम कर तथा शुल्क समाहित हैं। 1,199 रुपये का किराया जम्मू-श्रीनगर रूट का है।

कंपनी के चीफ कमर्शल ऑफिसर संजीव कपूर ने कहा, 'आमतौर पर हम सेल नहीं लगाते, लेकिन यह सेल फेस्टिव सीजन में त्योहारों और ग्राहकों के साथ तेजी से बढ़ते नेटवर्क की खुशियां मनाने का तरीका है।'

10 अक्टूबर-28 मार्च तक यात्रा
फुल सर्विस कैरियर ने कहा कि यात्री टिकट खरीदकर 10 अक्टूबर, 2019 से लेकर 28 मार्च, 2020 की अवधि के बीच यात्रा कर सकते हैं। एयरलाइन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, 'सेल के तहत टिकटों की बुकिंग 48 घंटों के लिए होगी, जो 10 अक्टूबर को रात 12.01 बजे शुरू होगी और 11 अक्टूबर को रात 11.59 बजे खत्म हो जाएगी।

वेबसाइट पर टिकटों की बिक्री
सेल के तहत टोटल सीटों की कोई जानकारी दिए बिना एयरलाइन ने कहा, 'यह सेल सीमित अवधि के लिए है और टिकटों की बिक्री पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। सेल की सीटें खत्म होने के बाद रेग्युलर चार्ज अप्लाई होंगे।' टिकटों की बुकिंग विस्तारा की वेबसाइट www.airvistara.com पर की जा सकती है।

किराये की सूची
दिल्ली-अहमदाबाद (2,099 रुपये), दिल्ली-चंडीगढ़ (1,499 रुपये), दिल्ली-जम्मू (1,699 रुपये), दिल्ली-लेह (1,499 रुपये), दिल्ली-लखनऊ (1,499 रुपये), दिल्ली-श्रीनगर (1,549 रुपये, मुंबई-बेंगलुरु (1,799 रुपये, मुंबई-गोवा (1,999 रुपये), मुंबई-हैदराबाद (1,599 रुपये), डिब्रूगढ़-बागडोगरा (1,999 रुपये), हैदराबाद-पुणे (1949 रुपये)। तमाम किराये इकॉनमी क्लास के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *