विश्व चैंपियनशिप फाइनल में सिंधु के प्रदर्शन की तारीफ की कोरियाई कोच ने 

नई दिल्ली 
विदेशी बैडमिंटन कोच किम जि हुन ने विश्व कप चैंपियनशिप फाइनल में जापान की नोजोकी ओकुहारा की चुनौती को पस्त करने वाली स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु के प्रदर्शन को बेहतरीन करार किया। दक्षिण कोरिया की पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच किम ने कहा कि सिंधु ने रणनीति का बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल किया और वह बार बार एक ही शॉट दोहराने की अपनी आदत को रोकने में सफल रही। 

जब सिंधु ने टूर्नमेंट के इतिहास के एकतरफा मुकाबलों में से एक में 2017 चैंपियन ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर लगातार तीसरे प्रयास में विश्व चैंपियनशिप खिताब जीता तो किम वही बैठकर मैच देख रही थीं। किम इस साल मार्च में भारतीय कोचिंग दल से जुड़ी थीं। उन्होंने बैडमिंटन विश्व महासंघ से कहा, ‘बेहतरीन कार्यान्वयन। वह जिस तरह से खेलीं, मैं बहुत खुश थी।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मतलब है कि शानदार खेला। जब हमने ऐसा कर लिया तो हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे थे।’

विश्व चैंपियनशिप और ओलिंपिक को ध्यान में रखते हुए किम को सिंधु के कौशल को सुधारने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बैडमिंटन कोरिया संघ ने जकार्ता एशियाई खेलों में राष्ट्रीय टीम की विफलता के बाद पिछले साल सितंबर में कोचों को बर्खास्त किया था, जिसमें किम भी शामिल थीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस पद की पेशकश हुई थी और मैंने जुड़ने का फैसला किया। पांच महीने बाद हमें सिंधु के रूप में चैंपियन मिली।’ 

किम अपने कोचिंग करियर के 20वें वर्ष में हैं, उन्होंने कहा, ‘उन्होंने काफी व्यक्तिगत ट्रेनिंग की। हमने घंटों तक उनके नेट कौशल पर काम किया। हर कोई जानता है कि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन वह पिछले कई मैचों में एक सी ही चीजें कर रही थीं।’ उन्होंने कहा, ‘अपने तरीकों को बदलने के लिए आपको उन्हें देखना होता है। मैंने उनका विडियो बनाई और फिर मैंने रैली रोकी और उनसे पूछा कि वह कौन सा शॉट लगाएंगी। ’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *