विश्व के सबसे बड़े प्लाज्मा थेरेपी ट्रायल को मिली मंज़ूरी

नागपुर

महाराष्ट्र का नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) प्लेटिना ट्रायल कराएगा। यह राज्य स्तरीय क्लिनिकल ट्रायल है, जिससे Covid-19 मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी की क्षमता का आंकलन किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल्स में कोरोना से रिकवर हुए मरीजों के ब्लड प्लाज्मा को 500 के अधिक मरीजों को दिया जाएगा।

मेडिकल एजुकेशन के सचिव डॉक्टर संजय मुखर्जी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'विश्व के सबसे बड़े प्लाज्मा थेरेपी ट्रायल के लिए मेडिकल एजुकेशन विभाग के प्रस्ताव को DCGI मंजूरी मिल गई है। इससे कोरोना के गंभीर मरीजों को मदद मिलेगी। 500 मरीज कवर होंगे।' इसको दुनिया का सबसे बड़ा ऐसा ट्रायल बताया जा रहा है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने इसको फाइनल मंजूरी दे दी है। GMCH नागपुर पूरे राज्य के 23 अस्पतालों से 238 मरीजों को शामिल करने की योजना बना रहा है।

महाराष्ट्र के नोडल अधिकारी और ट्रायल्स के लिए प्रशासनिक कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मोहम्मद फैजल के अनुसार उनकी टीम का मानना है कि प्लाज्मा थेरेपी से अगले 6 महीनों में कम से कम 5 हजार गंभीर मरीजों की जिंदगी बचेगी। उन्होंने बताया, 'हम उपचार से ठीक हो चुके मरीजों से गंभीर हालत वाले मरीजों के कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे हैं। हमारा मानना है कि थेरेपी प्रभावी है और अभी तक पॉजिटिव परिणाम ही मिला है।'

डॉक्टर फैजल ने बताया, 'इन ट्रायल्स का परिणाम भारत में कोरोना इलाज का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। हमारे नतीजों के आधार पर आईसीएमआर प्लाज्मा थेरेपी के लिए राष्ट्रीय गाइडलाइन्स को रिवाइज कर सकता है और लोगों को राहत मिलेगी।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *