विराट मुझे विवियन रिचर्ड्स और इमरान खान की याद दिलाते हैं: रवि शास्त्री

वेलिंग्टन 
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली की तुलना क्रिकेट दो महान खिलाड़ियों से की है। शास्त्री ने कहा विराट को देखकर उन्हें सर विवियन रिचर्ड्स और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान की याद आती है। शास्त्री ने कहा, 'मैं अगर इन दो महान खिलाड़ियों के बारे में सोचता हूं, तो मौजूदा दौर में मुझे विराट कोहली इनके सबसे करीब दिखते हैं। विराट दबदबा बनाना चाहते हैं और उनके काम करने का तरीका भी बिल्कुल वैसा ही है। इसके साथ-साथ बात जब अनुशासन, ट्रेनिंग, त्याग और स्वयं को तरजीह न देने की हो, तो फिर उनमें (विराट) यह सब अविश्वसनीय है। टीम इंडिया के मुख्य कोच ने कहा, 'मैं मानता हूं कि भारतीय टीम भाग्यशाली है कि उसके पास ऐसा कप्तान है। वह मुझे कई बातों में इमरान खान की याद दिलाते हैं जैसे- जिस ढंग से वह उदाहरण स्थापित करते हैं और अपने लिए मानक निर्धारित करते हैं। इसके अलावा अपने ही खास ढंग से वह चीजों को परिभाषित करते हैं और सामने आकर टीम का नेतृत्व करते हैं।' हालांकि रवि शास्त्री को अभी विराट में बतौर कप्तान और बेहतरी की संभावनाएं नजर आती हैं। वह कहते हैं कि मुझे विश्वास है कि विराट जल्दी ही इन चीजों को अपनी कप्तानी में विकसित कर लेंगे। उन्होंने कहा, 'जहां तक मैं समझता हूं, बतौर कप्तान उन्हें कुछ चतुराईपूर्ण रणनीतियों में कुछ सुधार करने की जरूरत है। लेकिन वह इस दिशा में भी समय के साथ बेहतर और बेहतर होते जा रहे हैं और मैं मानता हूं कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान वह ऑस्ट्रेलियाई खेमे से ज्यादा स्मार्ट साबित हुए।' शास्त्री ने आगे कहा, 'मैं अभी भी ऐसा मानता हूं कि विराट को हर फॉर्मेट में बतौर कप्तान कुछ सुधार की जरूरत है। बतौर कप्तान वह और बेहतर होंगे।' 

शास्त्री ने स्पिन बोलिंग में युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की भी तारीफ की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 5 विकेट का हवाला देते हुए कहा कि विदेशी सरजमीं पर अनुभवी रविचंद्रन अश्विन की जगह कुलदीप यादव टीम के मुख्य स्पिनर होंगे। शास्त्री ने यह साफ किया कि कुलदीप 'पहले' ही अश्विन और जडेजा से आगे निकल देश के नंबर 1 स्पिनर हैं। शास्त्री ने 'क्रिकबज' वेबसाइट से कहा, 'वह पहले ही विदेश में टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं और 5 विकेट ले चुके हैं ऐसे में वह हमारे मुख्य स्पिनर होंगे।' उन्होंने कहा, 'हर किसी का समय होता है (अश्विन की खराब फॉर्म की ओर इशारा करते हुए) लेकिन अब कुलदीप विदेशों में हमारे शीर्ष स्पिनर होंगे। कुलदीप ने बारिश से प्रभावित इस मैच में 5 विकेट चटकाए और ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनकी गेंदों को समझने में नाकाम रहे। 

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत के नायक रहे चेतेश्वर पुजारा को उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंगम टेस्ट में अंतिम 11 में जगह नहीं मिली थी। शास्त्री ने कहा उनकी तकनीक में कोई कमी नहीं थी लेकिन उन्होंने क्रीज पर खड़े होने के तरीके में बदलाव किया, जिसका फायदा मिला। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, 'उनके साथ तकनीकी समस्या नहीं थी। यह उनके क्रीज पर खड़े होने के तरीके के कारण था। यह बड़ी बात नहीं थी। जब आप इतना क्रिकेट खेलते हैं तो यह आपके साथ भी हो सकता है। मुझे लगा कि इसे सुधारा जा सकता है।' शास्त्री ने कहा, 'हमें यह तय करना था कि उन्हें पहले टेस्ट (इंग्लैंड के खिलाफ) में खिलाने का जोखिम लेकर अगले 7 से 8 मैचों के लिए उन्हें सुधार करने का मौका दें। उन्हें सभी मैचों में खिलाने पर सुधार करने का मौका नहीं मिलता।'  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *