विराट कोहली ने बताया रिटायरमेंट प्लान- कहा, फिर कभी बल्ला नहीं थामूंगा

सिडनी 
खेल से संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेटरों का टी-20 लीग या फिर काउंटी क्रिकेट में खेलना आम है, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का रिटायरमेंट प्लान सबसे अलग है। विराट कोहली का कहना है कि संन्यास लेने के बाद वह फिर बल्ला नहीं पकड़ेंगे। ऑस्ट्रेलिया में पत्रकारों की ओर से रिटायरमेंट प्लान के बारे में पूछे जाने पर विराट कोहली ने यह बात कही। जब यह पूछा गया कि क्या संन्यास लेने या बीसीसीआई के प्रतिबंध हटाने पर वह आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलेंगे तो कोहली ने कहा कि निश्चित तौर पर संन्यास लेने के बाद वह इस तरह के किसी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को होने वाले पहले वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, 'देखिये मुझे नहीं पता कि भविष्य में इस तरह के रुख में बदलाव आता है या नहीं। जहां तक मेरा सवाल है तो एक बार संन्यास लेने के बाद और क्रिकेट खेलना, ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं उन लोगों में शामिल हूं।’ 

एबी डिविलियर्स और ब्रेंडन मैकुलम जैसे संन्यास ले चुके क्रिकेटर नियमित तौर पर आईपीएल और बिग बैश लीग जैसी टी-20 लीग में खेलते हैं, लेकिन कोहली ने कहा कि उनकी इस सूची में जुड़ने में कोई रुचि नहीं है। उन्होंने कहा, 'पिछले 5 साल में मैंने पर्याप्त क्रिकेट खेला है और मैं इस पर भी टिप्पणी नहीं कर सकता कि संन्यास लेने के बाद मैं पहली चीज क्या करूंगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा बल्ला उठाऊंगा।’ 
कोहली ने कहा, ‘जिस दिन मैं खेलना बंद करूंगा उस दिन मेरी सारी ऊर्जा खत्म हो चुकी होगी और यही कारण है कि मैं क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा। इसलिए मुझे स्वयं के दोबारा मैदान पर उतरकर खेलने की संभावना नहीं दिखती।’ कप्तान ने अपनी टीम के बल्लेबाजी क्रम की जमकर तारीफ की और कहा कि इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप से पूर्व बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत नजर आ रहा है। उन्होंने कहा, ‘पिछले 12 महीने में एकदिवसीय मैचों में हमारी बल्लेबाजी काफी मजबूत रही और इसमें सलामी बल्लेबाजों की बड़ी भूमिका रही। बीच में ऐसा चरण था, जब हमने बीच के ओवरों की समस्या का हल निकाला और 25 से 40 ओवर तक अपनी बल्लेबाजी शैली में बदलाव का प्रयास किया।’ कोहली का मानना है कि भारतीय टीम का संतुलन प्रत्येक विभाग में बेहतरीन है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *