विराट कोहली की टीम के खिलाफ सीएसके के स्पिनरों की होगी परीक्षा

नई दिल्ली 
मौजूदा चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स को आईपीएल के 12वें एडिशन के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा और उसके पेसर लुंगी गिडी पूरे आईपीएल से बाहर हो गए। अब टीम के पास ड्वेन ब्रावो एकमात्र विदेशी तेज गेंदबाज बचे हैं। ऐसे में आईपीएल-12 के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ स्पिनरों पर बड़ा दारोमदार रहेगा। विराट कोहली की टीम आरसीबी और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपर किंग्स के बीच शनिवार को आईपीएल-12 का पहला मैच होना है। माना जा रहा है कि सीएसके की गेंदबाजी का टेस्ट इसी मैच में होगा। पिछले सीजन में सीएसके का घरेलू मैदान पुणे शिफ्ट किया गया था लेकिन इस बार टीम चेपोक स्टेडियम में वापसी करेगी।

सीएसके में रविंद्र जडेजा, अनुभवी हरभजन सिंह, मिशेल सैंटनर, इमरान ताहिर और कर्ण शर्मा जैसे विकल्प मौजूद हैं। टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग को न्यू जीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर सैंटनर से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, 'मिशेल (सैंटनर) का इस उपमहाद्वीप में रेकॉर्ड अच्छा है। पिछले साल उनकी कमी खली और ऐसे में उनका टीम से जुड़ना ऐसा है कि जैसे वह पहली बार खेलेंगे।' उन्होंने कहा, 'हमने पिछले साल अपने तेज गेंदबाजों को मौके दिए। इस बार इमरान ताहिर अच्छी फॉर्म में हैं। कर्ण शर्मा के साथ हरभजन सिंह का अनुभव- हमारी रणनीति कारगर साबित होगी।' रविंद्र जडेजा का हालांकि वह जिक्र करना भूल गए जिनके नाम पर मिशन वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने को लेकर हां-ना चल रहा है। सैंटनर, ताहिर के अलावा फाफ डु प्लेसिस के शुक्रवार को टीम से जुड़ने की उम्मीद है। वहीं, कर्ण, जडेजा और हरभजन ने अभ्यास भी किया। जडेजा ने बैटिंग प्रैक्टिस भी की। कर्ण ने लेग ब्रेक और गुगली का अभ्यास किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *