विराट और रोहित में रहेगी आगे निकलने की होड़

नयी दिल्ली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ अपने मतभेदों की खबरों को सिरे से बेशक खारिज कर दिया हो लेकिन इन दोनों दिग्गज बल्लेबाज़ों के बीच वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की ट््वंटी 20 सीरीज़ में आगे निकलने की होड़ रहेगी। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की ट््वंटी 20 सीरीज़ के दो मैच अमेरिका में और एक मैच वेस्टइंडीज़ में खेला जाना है। विराट और रोहित के बीच इस सीरीज़ के दौरान एक दूसरे से आगे निकलने की जबरदस्त होड़ रहेगी। रोहित ट््वंटी 20 में इस समय विश्व में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं जबकि विराट इस क्रम में तीसरे नंबर पर हैं।

रोहित ने 94 मैचों में 2331 रन बनाये हैं जिनमें चार शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्तिल 76 मैचों में 2272 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। विराट 67 मैचों में 2263 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। विराट ने इस फार्मेट में कोई शतक नहीं बनाया है जबकि उनके खाते में 20 अर्धशतक शामिल हैं। विराट और रोहित के बीच मात्र 68 रनों का फासला है और सीरीज़ के दौरान ये दोनों बल्लेबाज़ एक दूसरे से आगे निकल सकते हैं। हाल में इन दोनों के बीच मतभेदों की खबरें सुर्खियां बनी थीं लेकिन दौरे पर रवाना होने से पूर्व विराट और कोच रवि शास्त्री ने इन खबरों को सिरे से बकवास करार दिया था। भारत का वेस्टइंडीज़ का ट््वंटी 20 को लेकर यह चौथा दौरा है। भारत ने 2010-11 में वेस्टइंडीज़ दौरे में एकमात्र ट््वंटी 20 मैच जीता था। भारत ने वर्ष 2016 में विंडीज़ के खिलाफ दो ट््वंटी 20 मैचों की सीरीज़ अमेरिका में खेली थी जिसे विंडीज़ ने 1-0 से जीता था। भारत ने 2017 में वेस्टइंडीज़ में एकमात्र ट््वंटी 20 मैच गंवाया था। दोनों देशों के बीच अब तक 11 ट््वंटी 20 मुकाबले हो चुके हैं और दोनों का फिफ्टी-फिफ्टी का रिकार्ड है। भारत ने पांच और विंडीज़ ने पांच मैच जीते हैं और एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *