विक्रम विवि के कुलपति के सामने झगड़े प्रोफेसर

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति बालकृष्ण शर्मा के कैबिन में दो प्रोफेसरों के बची जमकर झगड़ा हुआ। यहां तक दोनों के बीच जमकर वाद विवाद हुआ है। मामला इतना तूल पकड़ा कि प्रोफेसरों को बीच बचाव करना पड़ा।
विक्रम विवि में पीएचडी की सीटों पर लेकर काफी फर्जीवाड़ा चल रहा है। प्रोफेसर एक दूसरे पर बेहतर क्वालिटी शोधार्थी लेने के आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। प्रोफेसरों का कहना है कि तुमने अच्छे रिलेशन बनाने के लिए बड़े लोगों के बच्चों को अपनी रिक्त सीटों पर आवंटित कराकर रिसर्च कराने के लिए अपने अंडर में पीएचडी कराओगे। इन्हीं आरोपों के चलते एमबीए विभाग के प्रोफेसरों का झगड़ा कुलपति बालकृष्णा शर्मा के कैबिन तक जा पहुंचा। इसमें डीडी वेदिया, कामरान सुल्तान, धर्मेंद्र मेहता और दीपक गुप्ता शामिल थे। इस दौरान प्रो. वेदिया ने प्रो. सुल्तान के खिलाफ काफी आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया। यहां तक उनके पैरों को तोड़ने के साथ उन्हें नौकरी से निकलवाने तक की धमकी दे डाली। इस दौरान दूसरे प्रोफेसरों ने कुलपति शर्मा से कहाकि आपके सामने ऐसे व्यवहार करना कुलपति कक्ष की मरियादा के खिलाफ है। तब कुलपति शर्मा ने दोनों प्रोफेसरों को कक्ष से बाहर करवा दिया। सुल्तान भोज विवि के पूर्व उप निदेशक रह चुके हैं। वहीं वेदिया के खिलाफ राजभवन, शासन और विवि में काफी शिकायतें हैं। इसके चलते उन्हें एमबीए और फिजिकस एजुकेशन एचओडी, गोपनीय विभाग समन्वयक और पुनर्मूल्यांकन के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उनके खिलाफ आफलाइन में प्रवेश कराने की शिकायत भी राजभवन भेजी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *