वर्ल्ड कप 2019: भारत के सामने ऑस्ट्रेलियाई चुनौती- किसमें कितना है दम

ओवल 
विश्व कप 2019 में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज को हराया है। आंकड़ों के लिहाज से देखते हैं कौन है किस पर भारी।  

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए 136 मुकाबलों में भारत ने 49 मैच जीते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 77 मैचों में जीत हासिल की है। 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। वर्ल्ड कप की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 और भारत ने तीन मैच जीते हैं। 

मौजूदा भारतीय टीम पर एक नजर
वनडे रैंकिग: 2 
कप्तान: विराट कोहली 

वर्ल्ड कप 2015 में टीम का प्रदर्शन- सेमीफाइनल 

  • 2019 में टीम का प्रदर्शन- साउथ अफ्रीका को छह विकेट से हराया 
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन- रोहित शर्मा, 1980, शतक-7 
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर- कुलदीप यादव, 19 
  • टीम की ताकत- बल्लेबाजी में टॉप-3 (रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली) 
  • बोलिंग- जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर एक वनडे इंटरनैशनल बोलर हैं 

कमजोरी 
मिडल ऑर्डर की अभी सही तरीके से परख नहीं हुई है। स्पिनर कुलदीप यादव का प्रदर्शन पहले मैच में बहुत अच्छा नहीं था। इसके अलावा फील्डिंग भी कुछ चिंता का विषय। 

एक्स-मैन 
कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल 

चयन को लेकर दुविधा 
सही मायनों में किसी बदलाव की जरूरत नहीं। हालांकि मोहम्मद शमी को टीम में भुवनेश्वर कुमार की जगह शामिल किया जा सकता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच रिकी पॉन्टिंग का मानना है कि एक स्पिनर के स्थान पर भी शमी को शामिल किया जा सकता है। 

मानसिक स्थिति 
टीम जीत के बाद कॉन्फिडेंट है। साउथैम्टन की उछालभरी विकेट पर टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था 

पिछले पांच मैचों में प्रदर्शन- WWLLL 

ऑस्ट्रेलिया की बात 
वनडे रैंकिंग- 5 
कप्तान- आरोन फिंच 
वर्ल्ड कप 2015 में प्रदर्शन- चैंपियन 
वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन- अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया, वेस्ट इंडीज को 15 रनों से दी मात 

ताकत- मजबूत ऑलराउंड टीम। खासतौर पर स्मिथ और वॉर्नर के आने के बाद यह और मजबूत हुई है। 

कमजोरी- बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का खराब फॉर्म। 

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- आरोन फिंच, 1013 रन। शतक-2 

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- पैट कमिंस, 18 विकेट 

चयन में दुविधा 
सही मायनों में देखा जाए तो कोई नहीं। हालांकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे ऑल राउंडर नाथन कूल्टर नाइल ने कहा था कि अगले मैच में उनकी जगह पक्की नहीं है। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 60 बॉल में 92 रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी में 70 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं किया था। 

करीबी मुकाबले 
विश्व कप में हुए 11 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने 8 और भारत ने तीन जीते हैं लेकिन दो मैच ऐसे रहे जो भारत सिर्फ एक रन से हारा। 

ध्यान देने वाला फैक्ट
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने पिछले लगातार 10 वनडे मैच जीते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *