वर्ल्ड कप से पहले हर विकल्प को आजमाना चाहते हैं: गेंदबाजी कोच अरुण

नई दिल्ली
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने वर्ल्ड कप से पहले के आखिरी वनडे इंटरनैशनल मैच में प्रयोग जारी रखने के संकेत देते हुए मंगलवार को यहां कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच में हर विकल्प को आजमाना चाहेगी। अरुण ने पांचवें और निर्णायक वनडे की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘वर्ल्ड कप के लिए जाने वाली टीम की रूपरेखा कमोबेश तैयार है लेकिन हम इस मैच में हर विकल्प को आजमाना चाहेंगे ताकि वहां किसी गलती की गुंजाइश नहीं रहे। यही कारण है कि हम अलग-अलग क्रम पर विभिन्न खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं।’ 

पिछले मैच में कोहली के चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘जैसा मैंने अभी कहा, बस यही एक मौका है जहां हम कुछ आजमा सकते है। इसमें कोई शक नहीं कि विराट ने तीसरे क्रम पर कमाल की बल्लेबाजी की है और सफल रहे है। इन चीजों को आजमने से हमें अलग विकल्पों के बारे में पता चलेगा।’ भरत अरुण ने कहा कि वर्ल्ड कप से पहले टीम को कुछ विभागों में सुधार करने की जरूरत है जिसमें गेंदबाजी प्रमुख है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में सीरीज के चौथे वनडे में भारतीय टीम 358 रन बनाने के बाद भी लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में 6 विकेट पर 359 रन बनाकर सीरीज 2-2 से बराबर कर लिया। उन्होंने कहा, ‘हमें कुछ विभागों में सुधार करना है, खासकर गेंदबाजी में अभी काम करना होगा। टीम के लिए यह अच्छा है कि वर्ल्ड कप से पहले हमें अपनी कमियों के बारे में पता चल गया। हमें इसमें सुधार करना होगा। यह सीखने के लिहाज से हमारे लिए अच्छा है।’ 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *