वर्ल्ड कप में कम ही समय बाकी, भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर की दौड़ हुई तेज

चेन्नै 
न्यू जीलैंड के खिलाफ शनिवार को भारत का स्कोर चार विकेट पर 18 रन था। भारतीय मध्यक्रम की यह कड़ी परीक्षा का मौका था। हालांकि भारत ने मैच जीता लेकिन वर्ल्ड कप में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और ऐसे में भारतीय बल्लेबाजी को लेकर सवाल चल ही रहे हैं। इससे दो दिन पहले ही हैमिल्टन वनडे में भारतीय टीम सिर्फ 92 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद से सवाल और गहरे हो गए थे। न्यू जीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए सीरीज के अंतिम और पांचवें वनडे में अंबाती रायुडू ने 90 रनों की शानदार पारी से कई भारत को मुश्किल से निकाला। पर क्या नंबर चार को लेकर उठ रहे सभी सवालों के जवाब अब मिल गए हैं। 

ओपनर्स रोहित शर्मा और शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में एकाध मौकों पर ज्यादा रन नहीं बना पाए लेकिन उनके स्थान को कोई खतरा नहीं है। कप्तान विराट कोहली नंबर तीन पर और महेंद्र सिंह धोनी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में नंबर चार और छह ही सवालों के केंद्र में है। वेलिंग्टन में रायुडू की पारी ने उनके दावे को काफी मजबूत किया है। केदार जाधव की 'मलिंगा स्टाइल' से ऑफ स्पिन करना और दबाव में रन बनाने की उनकी काबिलियत उन्हें नंबर 6 की रेस में काफी बढ़त देती है लेकिन वर्ल्ड कप एक लंबा टूर्नमेंट है और यह इंग्लैंड ऐंड वेल्स में खेला जाएगा, जहां गेंद हवा में काफी घूमती है। अगर भारतीय टीम प्रबंधन अंबाती रायुडू और केदार जाधव को नंबर 4 और 6 पर पक्का भी समझता है तो भी उसे कुछ बैकअप चाहिए होगा। 

पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'वर्ल्ड कप में अभी कुछ समय है और टीम प्रबंधन के कुछ अपने विचार हैं। लेकिन, बेशक बैकअप होना बहुत जरूरी है।' हालांकि पूर्व विकेटकीपर ने यह नहीं बताया कि उनके बैकअप कौन होंगे लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने खुलकर अपनी बात कही। मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज रहे वेंगसरकर ने कहा कि इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में अजिंक्य रहाणे को 15 में जरूर स्थान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा कि रहाणे को हर मैच में मौका मिलना चाहिए लेकिन आपके पास एक ऐसा बल्लेबाज होना चाहिए जो इन परिस्थितियों का सामना करना जानता हो और इसके लिए रहाणे परफेक्ट फिट हैं।' रहाणे हालांकि काफी समय से भारतीय वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वेंगसरकर को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें आजमाया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'वह कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं, रहाणे आपको कई विकल्प देते हैं।' 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को नंबर सात पर ऑलराउंडर की कमी खली। हार्दिक पंड्या पर बैन लगा था और विजय शंकर की बल्लेबाजी में वह आक्रामकता नजर नहीं आई। लेकिन बीसीसीआई ने अंतरिम बैन हटते ही पंड्या को न्यू जीलैंड भेजा और वेलिंग्टन में 22 गेंदों पर 45 रनों की पारी और 50 रन देकर दो विकेट लेकर उन्होंने बता दिया कि फिलहाल टीम के पास उनका विकल्प नहीं है। बैकअप ऑलराउंडर के लिए भी जगह बनाने की बात हो रही है और कई लोगों को लगता है कि यहां रविंद्र जडेजा को मौका मिलना चाहिए। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को जडेजा के रूप में अतिरिक्त स्पिनर भी मिल जाता है और यह बात उनका दावा और मजबूत करती है। 

वेंगसरकर हालांकि इससे अलग राय रखते हैं। उनका कहना है कि इस स्थान पर विजय शंकर को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, 'आपके पास केदार जाधव हैं जो स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि टीम में एक और स्पिनर की जरूरत है। मैंने विजय शंकर को जो थोड़ा बहुत देखा है, वह अच्छे बल्लेबाज नजर आते हैं और इंग्लैंड में उनकी गेंदबाजी काफी कारगर हो सकती है।' ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। वह भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। भुवनेश्वर कुमार पर आप कभी भी भरोसा कर सकते हैं। इसके साथ ही लंबे आराम के बाद जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में वापसी करेंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और मोहम्मद सिराज भी टीम का हिस्सा रहे लेकिन वे उन्हें मिले मौकों का लाभ नहीं उठा पाए। ऐसे में पेसर उमेश यादव का नाम भी सामने आ सकता है और वेंगसरकर का मानना है कि यह गलत भी नहीं होगा। पूर्व कप्तान ने कहा, 'उमेश ने रणजी ट्रोफी में शानदार प्रदर्शन किया। वह अब काफी समय से भारतीय टीम प्रबंधन का हिस्सा हैं। मुझे उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल न करने का कोई कारण नजर नहीं आता।' 

टीम में एक जगह और है और वह है दूसरे विकेटकीपर की। पिछले काफी समय से टीम प्रबंधन दिनेश कार्तिक को यह मौका दे रहा है और तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने कुछ अवसरों पर महत्वपूर्ण पारियां भी खेली हैं। इसके अलावा भविष्य की बात करें तो ऋषभ पंत का नाम भी सामने आता है। बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कई लोगों को प्रभावित किया है लेकिन फिलहाल बैकअप विकेटकीपर की दौड़ में दिनेश कार्तिक आगे नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *