वर्ल्ड कप को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं: जिम्नैस्ट दीपा कर्मकार

नई दिल्ली 
भारत की स्टार महिला जिम्नैस्ट दीपा कर्मकार अजरबैजान के बाकू और कतर के दोहा में होने वाले 2 वर्ल्ड कप में अपना 100 फीसदी देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि हर टूर्नमेंट मुश्किल होता है, लेकिन वह कभी भी दबाव महसूस नहीं करतीं। 14 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नमेंट से पहले दीपा ने फोन पर कहा, ‘मेरी ट्रेनिंग अच्छी चल रही है। मैं अगरतला में अभ्यास कर रही हूं। मैं वहां अच्छा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगी।’ दीपा के लिए हर टूर्नमेंट एक जैसा है। उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों का प्रदर्शन या तो ऊपर जाता है या नीचे आता है। यह हमेशा से ऐसा रहा है। उदाहरण के तौर पर मैंने एशियाई खेलों में अच्छा नहीं किया था, उसके जो भी कारण रहे हों।’ बीते साल जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में दीपा को पांचवां स्थान मिला था। 

दीपा ने कहा, ‘मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है। मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा। पहले मुझे अपने आप में संतुष्ट महसूस करना होगा।’ दीपा को 2 साल तक चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा था। 2017 में उन्होंने लिगामेंट सर्जरी कराई थी। सर्जरी पर दीपा ने कहा, ‘मैं उस दौरान अभ्यास नहीं कर पा रही थी। एक खिलाड़ी के लिए मैदान से बाहर रहना काफी मुश्किल होता है।’ रियो ओलिंपिक-2016 में दीपा पदक से काफी करीब से चूक गईं थीं और तभी से उन्होंने देश में सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने देश में जिम्नैस्टिक को एक पहचान दिलाई। इसके बाद दीपा को कई सम्मान मिले। अपने जीवन पर फिल्म के बारे में सवाल पूछने पर दीपा ने कहा, ‘यह मेरे कोच नंदी सर ही जानते होंगे। अगर सर चाहते हैं कि मेरे जीवन पर फिल्म बने तो फिर ऐसा होगा।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *