वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं रोहित: कोहली

मैनचेस्टर
विराट कोहली भले ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हों लेकिन भारतीय कप्तान ने सोमवार को कहा कि विश्व कप में अब तक पांच शतक ठोककर नया रेकार्ड बनाने वाले रोहित शर्मा वर्तमान समय में इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। कोहली ने न्यू जीलैंड के खिलाफ मंगलवार को होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि वह (रोहित) दो और शतक लगाएगा और इस तरह से हम मैच जीत सकते हैं। वह हर तरह के श्रेय का हकदार है और मेरे अनुसार अभी वह दुनिया में वनडे का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।’

रोहित ने अभी तक आठ मैचों में 647 रन बनाए हैं और कोहली को खुशी है कि यह सलामी बल्लेबाज अभी लोगों की निगाहों पर है। उन्होंने कहा, ‘इस विश्व कप में मुझे अलग तरह की भूमिका निभानी पड़ रही है। टीम का कप्तान होने के नाते मैं टीम की जरूरत के अनुसार कोई भी भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं।’ कोहली ने कहा, ‘यह अच्छा है कि रोहित निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसका मतलब है कि पारी के बाद में बल्लेबाजी के लिए उतरने पर आपको अलग तरह की भूमिका निभानी होती है। जो कि पारी पर नियंत्रण रखने से जुड़ा है ताकि हार्दिक (पंड्या), केदार (जाधव) एमएस (धोनी) और ऋषभ (पंत) अपना खेल खेल सकें।’

कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिएआते हैं लेकिन श्रीलंका के खिलाफ रोहित और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी के कारण उन्हें बाद में बल्लेबाजी का मौका मिला और वह 34 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने कहा, ‘मैं एक छोर पर टिके रहकर दूसरे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की अनुमति देकर खुश हूं। मैं जानता हूं कि पारी के आखिर में मैं तेजी से रन बना सकता हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *