वकार यूनिस ने 1992 विश्व कप से तुलना पर कहा, अनदेखी करना असंभव

लंदन
पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने कहा कि पाकिस्तान के मौजूदा विश्व में प्रदर्शन की 1992 महासमर में मिली खिताबी जीत के दौरान उपजे हालात से तुलना की अनदेखी करना असंभव है। पिछले हफ्ते में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल हो गया है। इस टूर्नामेंट में जीत का जो ग्राफ रहा है, वह उनकी 1992 विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान प्रदर्शन जैसा ही चल रहा है जिसमें भी उन्होंने धीमी शुरूआत करते हुए अंत में ट्राफी हासिल की थी। वकार ने आईसीसी में लिखे अपने कालम में कहा कि 1992 के साथ तुलना की अनदेखी करना असंभव है। उन्होंने कहा कि ये समानतायें महज संयोग है और यहां तक कि खिलाड़ी भी इसके बारे में नहीं सोच रहे होंगे, पर वे भी इसे अपने दिमाग से पूरी तरह से बाहर नहीं रख सकते। वकार ने कहा कि वे इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और वे क्वालीफाई कर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो और अगर वे विश्व कप जीत लेते हैं तो यह बहुत ही खास होगा। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *