लोकसभा चुनाव 2019: छत्तीसगढ़ में 4 लाख 60 हजार 394 युवा पहली बार डालेंगे वोट

रायपुर
लोकतंत्र के महापर्व की तरीखों का ऐलान कर दिया गया है. देश में सात चरणों में 11 अप्रैल 19 मई तक वोट डाले जाएंगे. इसमें छत्तीसगढ़ में क्रमश: 11, 18 व 23 अप्रैल को मतदान होंगे. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदाताओं की अंतिम सूचि का प्रकाशन कर दिया है. छत्तीसगढ़ के 4 लाख 60 हजार 394 युवा पहली बार इस लोकसभा चुनाव में अपने मदाधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. ये मतदाता 18 से 19 वर्ष की आयु के हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले जारी मतदाता सूची में दर्ज आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुल 1 करोड़ 89 लाख 16 हजार 285 मतदाता हैं. इनमें 94 लाख 77 हजार 113 पुरुष व 94 लाख् 38 हजार 463 महिला मतदाता हैं. इनके अतिरिक्त तृतीय लिंग 709 मतदाता हैं. प्रदेश में कुल 15 हजार 758 सेवा मतदाता पंजीकृत हैं. साल 2014 के लोकसभा निर्वाचन में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 76 लाख 64 हजार 520 थी. निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में इपिक कार्ड प्रतिशत 99.81 है.

निवार्चन आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों में से हर विधान सभा क्षेत्र में यथा संभव 2 संगवारी मतदान केन्द्र (महिला मतदान केन्द्र) लोकसभा चुनाव में बनाए जाएंगे. प्रदेश में कुल कुल 23 हजार 727 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें 19 हजार 284 ग्रामीण क्षेत्र में व 4 हजार 443 शहरी क्षेत्र में है. साल 2014 के लोकसभा निर्वाचन में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 21 हजार 424 थी. कुल मतदान केन्द्रों में 5 हजार 625 संवेदनशील मतदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *