लोकसभा चुनाव के लिए भी राजेन्द्र सिंह तय करेंगे ‘वचन’, MP मेनिफेस्टो कमेटी चेयरमैन नियुक्त

भोपाल 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी का एलान कर दिया है. पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह उसके अध्यक्ष होंगे. ये कमेटी लोकसभा चुनाव के लिए नेशनल मेनिफेस्टो कमेटी को मध्य प्रदेश के बारे में सुझाव देगी.

मध्य प्रदेश के वेटरन कांग्रेस लीडर राजेन्द्र सिंह को राष्ट्रीय संगठन ने फिर बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है. उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. उनके साथ मंदसौर की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा कमेटी में वाइस चेयरमैन बनाए गए हैं. नरेन्द्र नाहटा कन्वेनर होंगे.

राजेन्द्र सिंह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं और दो महीने पहले हुए प्रदेश विधानसभा चुनाव मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन थे. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को वचन पत्र का नाम दिया था. वचन पत्र में किसानों का 10 दिन में कर्ज़माफ़ी का प्रमुख वादा था. इसी वादे ने 15 साल बाद कांग्रेस की मध्य प्रदेश में सत्ता में वापसी कराने में महत्वपूर्ण रोल निभाया.

उससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में 5 कमेटियों का गठन किया. चुनाव प्रबंधन, मीडिया, प्रचार, चुनाव कमेटी और समन्वय कमेटी बनाई गयी हैं. चुनाव के दौरान सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल की ज़िम्मेदारी इन कमेटियों पर रहेगी. पहली बार चुनाव प्रबंधन कमेटी बनायी गयी है.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *