लोकसभा आम निर्वाचन 2019 : निर्वाचन कार्यो के सुचारू संचालन हेतु अधिकारी कर्तव्यस्थ

अम्बिकापुर  
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सारांश मित्तर द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के कार्यो के निर्धारित समय-सीमा में सुचारू संचालन हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग एवं छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार अधिकारियों को दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने कहा है।
 जारी आदेशानुसार समाज कल्याण के उप संचालक श्री डी.के. राय को कर्तव्यस्थ किया गया है। कर्तव्यस्थ अधिकारी को अपने सहयोग हेतु सहायक अधिकारी एवं कर्मचारी का नाम स्वयं के स्तर से प्रस्तावित करने निर्देशित किया गया है। इन अधिकारी को ब्रेललिपि डमी मतपत्र, मतदाता पर्ची, स्टीकर का विधानसभा क्षेत्रवार आवश्यकतानुसार मुद्रण कराने, कर्मचारी कल्याण से संबंधित सभी कार्य एवं दिव्यांग मतदाताओं से संबंधित सभी कार्यो का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री अजय त्रिपाठी, श्री प्रभाकर पाण्डेय एवं श्री अतुल शेट्टे, जिला पंचायत की उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सोनमती तिर्की, सहायक परियोजना अधिकारी श्री यशपाल सिंह सहित सभी जोनल अधिकारी एवं उनके सहयोगी कर्मचारियों को एन.आई.सी. में जानकारी देने, सभी निर्वाचन सामग्री विवरण एवं प्राप्ति संबंधी पंजियों एवं प्रपत्रों का संधारण करने संबंधी दायित्व दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी श्री चक्रपाणी कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री जियाउर रहमान एवं टेलीफोन इन्सपेक्टर को निर्वाचन कार्य हेतु कार्यालय, कन्ट्रोल रूम, मतगणना केन्द्र, सर्किट हाउस आदि स्थानों पर फोन, फैक्स को स्थापित करने एवं निर्धारित समय पर प्रेक्षकों हेतु टेलीफोन, फैस एवं मोबाईल एवं नेट की व्यवस्था करने का दायित्व दिया गया है।
        अपर कलेक्टर श्री निर्मल तिग्गा को आयोग के निर्देशों से अधिकारियों एवं अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों तथा मीडिया का अवगत कराने, सी.डी. या डी.व्ही.डी. टेलीवीजन आदि की व्यवस्था करने, आदर्श आचरण संहिता का दैनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने, प्रेक्षक, भारत निर्वाचन आयोग के लिए गाईड व स्टेनो, सहायक ग्रेड-3 की व्यवस्था, प्रेक्षक, भारत निर्वाचन आयोग के लिए विधानसभा निर्वाचन-2018 से संबंधित फोल्डर निर्धारित प्रारूप में विधानसभा क्षेत्रवार तैयार कराने, भ्रमण कार्यक्रम तैयार करने, वाहन, विश्राम, भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था, कम्प्यूटर, फोन, फैक्स इत्यादि की व्यवस्था करने संबंधी दायित्व दिया गया है। सहायक कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, नगर निगम आयुक्त श्री मनोज सिंह को सेवा नियोजित मतदाताओं तथा मतदान दलों के लिए डाक मतपत्र जारी करने, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी करने, संबंधित पंजियों का संधारण, अभ्यर्थियों को मतदान अनुज्ञप्ति जारी करने, डाक द्वारा प्राप्त मतपत्रों का संग्रहण एवं संरक्षण करने का दायित्व दिया गया है।
        विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सत्यप्रकाश कुमार एवं लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं मशीनर के कार्यपालन अभियंता श्री निर्मल टोप्पो को जिला मुख्यालय के निर्वाचन सामग्री वितरण, प्राप्ति केन्द्रों का पर्याप्त विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था करने, अम्बिकापुर मतगणना केन्द्र, जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर में पर्याप्त विद्युत प्रकाश व्यवस्था व आपात स्थिति के लिए जनरेटर की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री हेमन्त कश्यप एवं जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री एस.के. तिर्की को वाहन की आवश्यकता का आंकलन करने, मतदान दलों के लिए सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था करने, अधिग्रहण आदेश प्रारूप का मुद्रण कराने, शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी वाहनों का अधिग्रहण करने, वाहन मालिकों से अनुबंध करने, अधिग्रहित वाहनों का वाहनवार पंजीयन का संधारण करने, प्रेक्षक, जोनल अधिकारी, सेक्टर मजिस्टेªट, पुलिस अधिकारियों, चिकित्सकों के लिए वाहन उपलब्ध कराने, अ.वि.अ. द्वारा आपात की स्थिति में अधिग्रहित अतिरिक्त वाहनों की सूची तत्काल जिला कार्यालय में भेजने, राजनैतिक दलों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों का अनुज्ञप्ति पत्र जारी करने, अधिग्रहित वाहनों का किराया पत्रक तैयार करने, अभ्यर्थियों को वाहनों का अनुज्ञप्ति जारी करने, प्रत्येक वाहनों का लाग कार्ड का संधारण एवं मतदान समाप्ति के 3 दिन के भीतर देयक तैयार कर निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने का दायित्व दिया गया है।
        जिला कोषालय अधिकारी श्री मनोज तिवारी, सहायक कोषालय अधिकारी श्री दशरथ सोनी, जिला पंचायत के लेखाधिकारी श्री नंदकिशोर चक्रधारी को स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट मशीनों को सुरक्षित रखने के लिये विधानसभा क्षेत्र-9 लुण्ड्रा, 10-अम्बिकापुर, 11-सीतापुर के लिए स्ट्रांग रूम की तैयारी, स्ट्रांग रूम के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत कराने, मतगणना केन्द्र की स्थापना एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर में कक्षों की स्थापना, स्ट्रांग रूम प्रवेश हेतु लॉगबुक संधारित करने, स्ट्रांग रूम खोलने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी दायित्व सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *