लॉकडाउनः कालाबाजारी रोकने के लिए फल, सब्जी और राशन के दाम तय

 
लखनऊ

यूपी में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 नए मामले मिले और यह आंकड़ा 43 तक पहुंच गया है। इस बीचलॉकडाउन के चलते जमाखोरी बढ़ गई है। दुकादार आम लोगों से जरूरत की चीजों के मनमाने दाम वसूल रहे हैं। जमाखोरी और ज्यादा दाम वसूलने पर रोक लगाने के लिए लखनऊ और लखमीपुर जिला प्रशासन से सब्जी से लेकर अनाज और फलों तक की कीमतें तय कर दी हैं। इससे ज्यादा मूल्य लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जैसे ही लॉकडाउन की घोषणा की शहर में सब्जियां भी महंगी हो गईं। हरी मिर्च, आलू और कटहल के दाम तो दोगुने हो गए हैं। लोगों का आरोप है कि दुकानदारों ने कालाबाजारी के कारण दाम बढ़ा दिए। हालांकि सब्जी के थोक कारोबारियों की दलील है कि लॉकडाउन के कारण आसपास के किसान सब्जियां नहीं ला रहे। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट पर भी काफी असर पड़ा है। यही कारण है कि सब्जी के अलावा फल के दाम भी बढ़ गए हैं।

लखनऊ में दाम
अरहर दालः 88 से 92
चना दालः 60 से 65
मूंग दालः 100 से 105
मसूर दालः 58 से 60
आटाः 28 से 30
चावलः (मोटा) 27
पिसी हल्दीः 230
राजमाः 100
चीनीः 38
सरसो तेलः 105 से 110
आलूः 25 से 26
प्याजः 25 से 26
टमाटरः 28 से 30
सेबः 80 से 100

लखीमपुर में दाम
आलूः 20 से 25
प्याजः 25 से 30
बैगनः 20 से 25
कद्दूः 15 से 20
लौकीः 20 से 25
भिंडीः 60 से 70
टमाटरः 25 से 30
पपीताः 25 से 30
केलाः 40 से 50
सेबः 80 से 100
अंगूरः 60 से 70

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *