लिवरपूल ने पहली बार जीता क्लब वर्ल्ड कप

दोहा
रोबर्टे फीर्मिनो के इंजुरी टाइम में किए गए विजयी गोल की मदद से लिवरवूल ने फ्लेमेंगो को 1-0 से हराकर पहली बार क्लब वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया। सेमीफाइनल में मोंटेरी के खिलाफ इंजुरी टाइम में गोल करके लिवरपूल को फाइनल में पहुंचाने वाले फीर्मिनो ने एक बार फिर से फाइनल में अपनी टीम के लिए इंजुरी टाइम (99वें मिनट) में गोल दागा और टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया।

मौजूदा चैंपियंस लीग चैंपियन लिवरपूल की टीम दूसरी इंग्लिश क्लब बन गई है, जिसने क्लब वर्ल्ड कप जीता है। उससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 2008 में यह खिताब अपने नाम किया था।

शनिवार को यहां खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लिवरपूल और फ्लेमेंगो के पास गोल करने के कई मौके आए, लेकिन निधार्िरत समय तक भी गोल नहीं हुआ।

इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां फीर्मिनो ने एक बार फिर से गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इससे पहले, मेक्सिकन क्लब मोंटेरी ने सऊदी अरब की क्लब अल हिलाल को पेनाल्टी में 4-3 से हराकर टूनार्मेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *