लियोनल मेसी पर तीन महीने का बैन, अर्जेंटीना के लिए नहीं खेल पाएंगे

आसुनसिओन
फुटबॉल की संस्था CONMEBOL ने अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। मेसी को हाल ही में समाप्त हुए कोपा अमेरिका कप के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के चलते सस्पेंड किया गया है। दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल नियंत्रक संस्था ने इसके साथ ही शुक्रवार को मेसी पर 50 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया। यह जुर्माना उन पर जुलाई में अर्जेंटीना की चिली पर 2-1 से जीत के बाद की गई टिप्पणी के चलते लगाया गया है।

मेसी और अर्जेंटीना इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं। इस बैन के चलते मेसी इस साल चार मैत्री मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। 32 वर्षीय मेसी सितंबर में अर्जेंटीना के चिली और मैक्सिको के खिलाफ और अक्टूबर में जर्मनी और एक अन्य टीम (जिसका चयन होना बाकी है) के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे। मेसी और अर्जेंटीना फुटबॉल संघ दोनों की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। मेसी चिली के खिलाफ हुए मुकाबले में मिले रेड कार्ड के चलते मार्च में साउथ अमेरिकी वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।

मेसी को अपने करियर में सिर्फ दूसरी बार इस तरह का सामना करना पड़ा है। चिली के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने मिडफील्डर गैरी मेडल के साथ उलझने के बाद मैदान से बाहर भेजा गया था। मेडल भी मैदान से बाहर भेजे गए थे। मेसी ने विरोध स्वरूप मेडल सेरिमनी में भाग नहीं लिया था। उन्होंने कहा था, 'इस करप्शन का हिस्सा नहीं बननना चाहता।'

उन्होंने यह भी कहा था कि टूर्नमेंट में मेजबान ब्राजील का जीतना तय था। मेसी ने पहले ही कोपा अमेरिका के रेफरींग के खिलाफ अपील कर रखी है। उन्होंने ब्राजील के खिलाफ अर्जेंटीना को सेमीफाइनल में मिली 0-2 की हार के बाद ऐसा किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी टिप्पणी पर सस्पेंड होने का डर नहीं है, तो उन्होंने कहा- 'सच्चाई बताई जानी चाहिए।' मेसी ने बाद में CONMEBOL से अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *