लगातार सातवें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

 
नई दिल्ली 

दिल्ली में सोमवार को फिर पेट्रोल के दाम बढ़ गए. 29 पैसे बढ़कर पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 73 रुपए 91 पैसे हो गई. दिल्ली में लगातार सातवें दिन पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. सात दिनों में पेट्रोल 1 रुपए 88 पैसे महंगा हो गया.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल 79.29 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 79.57 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 76.52 रुपये से बढ़कर 76.83 रुपये और कोलकाता में 76.32 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 76.60 रुपये हो गया है.

इसी तरह दिल्ली में डीजल का दाम भी 66.74 रुपये से बढ़कर 66.93 रुपये और मुंबई में 70.01 रुपये से बढ़कर 70.22 रुपये हो गया है. दिल्ली में 27 नवंबर 2018 को पेट्रोल का भाव 74.07 रुपये प्रति लीटर था, जो कि इससे पहले का ऊंचा स्तर है. 

इसी महीने 14 सितंबर को सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के तेल संयंत्रों पर ड्रोन से हुए हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते सोमवार को एकाएक तकबरीन 20 फीसदी का उछाल आया जो कि 28 साल बाद आई सबसे बड़ी एक दिनी तेजी थी. कथित तौर पर हमले की जिम्मेदारी यमन के हूती विद्रोहियों ने ली थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ सत्रों से कच्चे तेल का भाव सीमित दायरे में रहा, लेकिन बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का नवंबर डिलीवरी अनुबंध इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले करीब साढ़े चार डॉलर प्रति बैरल की बढ़त के साथ 64.63 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 20 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 71.95 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया था, हालांकि बाद में ऊंचे भाव पर मुनाफावसूली हावी होने से 14.61 फीसदी की बढ़त के साथ 69.02 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *