लगातार बेहतर प्रदर्शन की ललक कोहली को बनाती है खास : बांगड़

चंडीगढ़ 
'लगातार बेहतर की चाह ही है जो कप्तान विराट कोहली को सबसे अलग बनाती है। इसी वजह से कोहली इस दौर के अन्य खिलाड़ियों से काफी आगे हैं।' यह बात भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कही। शुक्रवार को भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 313 का स्कोर बनाया और जवाब में भारतीय टीम 281 रनों पर ऑल आउट हो गई। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांगड़ ने कहा कि कोहली की खूबी से युवा खिलाड़ी सीख ले सकते हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया। कोहली ने 95 गेंदों पर 125 रनों की पारी खेली यह कोहली के ODI करियर की 41वीं सेंचुरी थी। हालांकि कोहली की पारी भी भारत को 32 रनों की हार से नहीं बचा पाई। कप्तान कोहली को अन्य बल्लेबाजों का पूरा साथ नहीं मिला और सीरीज में भारत को पहली हार का सामना करना पड़ा। 

कोहली ने इस सीरीज में अभी तक दो शतक और एक 40+ स्कोर बनाया है। इस बीच एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि क्या भारतीय बल्लेबाजी क्रम विराट कोहली पर अधिक निर्भर हो गया है। इस बारे में बांगड़ ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हम किसी एक खिलाड़ी पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हैं। लेकिन विराट ने अपने खेल को जिस स्तर तक उठा दिया है उससे अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत खास नहीं लगता।' जब बांगड़ से पूछा गया कि आखिर क्या है जो विराट को बाकियों से अलग करता है तो उन्होंने कहा कि लगातार बेहतर होते रहने की कोहली की चाहत उन्हें अलग बनाती है। उन्होंने कहा, 'वह लगातार सुधार करने में लगे रहते हैं। वह स्वयं को बेहतर बनाने में जुटे रहते हैं। शायद इसी वजह से उन्होंने अपने खेल को इस स्तर तक उठा लिया है।' 

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, 'लगातार बेहतर होते रहने की चाह और प्रक्रिया विराट की बहुत बड़ी खूबसूरती है। और युवा खिलाड़ियों को इस आदत से प्रेरणा लेनी चाहिए।' रनों का पीछा करने में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार है। वह शुक्रवार को भी इसी हिसाब से खेल रहे थे। वह रात को पड़ने वाली ओस को ख्याल में रखकर ही खेल रहे थे। कोहली मैच क्यों अंत तक नहीं ले जा पाए के सवाल पर बांगड़ ने कहा, 'जिस तरह वह बल्लेबाजी कर रहे थे हमें लक्ष्य हासिल करने की पूरी उम्मीद थी। हमने ओस को ध्यान में रखकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ग्राउंड्समैन ने बताया था कि गुरुवार को यहां बहुत ओस थी। इसी वजह से हमने रनों का पीछा करने का फैसला किया।' उन्होंने कहा, 'लेकिन आज, चूंकि कोई ओस नहीं थी, तो यह लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका। गेंद नीची रहनी शुरू हो गई और यह बड़ी वजह बन गया। विराट हर गेंद का फायदा उठाना चाहते थे। अगर वह थोड़ी देर और बल्लेबाजी करते तो विपक्षी टीम पर दबाव डाल पाते।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *