लगातार तीन बार ट्रैफिक नियम तोडा तो लाइसेंस निरस्त

भोपाल 
राजधानी में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) चालू होने के सात महीने बाद अब ऐसे लोगों की कुंडली तैयार की जा रही है, जो लगातार तीन बार ट्रैफिक नियम तोड़ चुके हैं। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से आरटीओ को इनकी जानकारी भेजेगा। जिसमें इनके लाइसेंस को निरस्त करने की अनुशंसा की जाएगी। पिछले दिनों स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ संजय कुमार ने डाटा निकालने के निर्देश दिए थे, जिस पर काम चालू हो गया है। बता दें कि अब तक इस सिस्टम की मदद से करीब 50 हजार वाहन चालकों को डिटेक्ट किया जा चुका है। इसमें करीब 20 हजार लोग ई-चालान का जुर्माना भी भर चुके हैं। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मई 2018 से इस सिस्टम को चालू किया गया था। इस सिस्टम में वाहनों की निगरानी के लिए 22 चौराहों पर कैमरे लगाए गए हैं। अब आठ अतिरिक्त स्थानों पर भी कैमरे लगाने की तैयारी है। इसके बाद कैमरों की संख्या बढ़कर 30 हो जाएगी। 

रेड सिग्नल जंप, स्टाप लाइन व जेब्रा क्रासिंग के आगे गाड़ी रोकना। निर्धारित गति सीमा से तेज गति से वाहन चलाना, बिना हेलमेट वाहन चलाना आदि। वर्तमान में आईएसबीटी मोड़, बोर्ड ऑफिस चौराहा, रोशनपुरा, बाणगंगा, रेतघाट, एयरपोर्ट तिराहा, पिपलानी, जेके रोड, बिट्टन मार्केट, अरेरा पेट्रोल पंप, बघीरा अपार्टमेंट के पास, होशंगाबाद रोड पर दानिश चौराहा और मिसरोद में पहले से कैमरे से निगरानी की जा रही है। वहीं, लिंक रोड नंबर 1, 2 व 3, वीआईपी रोड, एयरपोर्ट रोड, अयोध्या बायपास, लालघाटी में स्पीड की निगरानी वाले कैमरे लगे हुए हैं। जबकि, रंगमहल टॉकीज चौराहा, न्यू मार्केट में नानके पेट्रोल पंप जोड़, होशंगाबाद रोड पर बावर्ची रेस्टोरेंट के पास, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स चौराहा, रेलवे स्टेशन की ओर हमीदिया रोड चौराहा, मनीषा मार्केट चौराहा, साढ़े दस नंबर बस स्टॉप के पास अरेरा कॉलोनी चौराहा और अयोध्या बायपास पर रत्नागिरी जोड़ पर कैमरे लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *