लखनऊ में कश्मीरी युवक पर हमला, गौहर खान ने की निंदा

बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने लखनऊ के डालीगंज में कश्मीरी युवक पर हुए हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। लगातार कई ट्वीट्स कर गौहार ने कश्मीरी युवक की पटाई करने वालों के खिलाफ अपनी नाराजगी दिखाई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सड़क किनारे ड्राई फ्रूट्स बेच रहे एक कश्मीरी युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया था।

गौहर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कौन आतंकवादी और कौन पीड़ित ??????  हर दाढ़ी रखने वाला आतंकवादी नहीं होता है! उम्मीद है कि सही सोच रखने वाले हिंदुओं को भी भगवा रंग के गलत इस्तेमाल देखकर बुरा लगा होगा! खुलकर बोलिए! नफरत रोकिए! आतंकवाद को रोकिए! सभी तरह के, सभी धर्मों के नाम पर!' विडियो में साफ दिख रहा है कि हमलावर पीड़ित को गालियां दे रहे थे और उनसे पहचान पत्र मांग रहे थे। हालांकि, कुछ यात्रियों ने हस्तक्षेप कर पीड़ित को बचाया, जसके बाद हमलावर वहां से चले गए।

गौहर ने सामने आकर कश्मीरी युवक को बचाने की कोशिश करने वाले एक यात्री की जमकर तारीफ की है। गौहर ने लिखा, 'लाल जैकेट पहने आदमी को सामने लाना चाहिए! वह भारत की भावना का प्रतिनिधित्व करता है! प्लीज उनकी पहचान सामने लाइए! हमें अभी देश की एकता के लिए ऐसे कई और उदाहरणों की जरूरत है! मैं हैरान हूं कि हो क्या रहा है!'

बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हमले के बाद से देशभर में कश्मीरियों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आई थीं।लखनऊ में हुई इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भगवा कुर्ता पहने कुछ लोग एक कश्मीरी युवक को गाली देते हुए उसके साथ डंडे से मारपीट करते नजर। पुलिस ने इस हमले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *