लंदन ईवीएम हैकथॉन के बहाने त्रिशूर में कांग्रेस पर बरसे मोदी

त्रिशूर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को केरल के दौरे पर थे। यहां उन्होंने लंदन में आयोजित ईवीएम 'हैकथॉन' कार्यक्रम के बहाने इसमें शिरकत करने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल और उनकी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग भी विदेशी सरजमीं पर भारत की जनता के दिए जनादेश को नीचा दिखाने के लिए गए थे , उन्हें देश की जनता को जवाब देना होगा। प्रधानमंत्री मोदी केरल के त्रिशूर में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री इस महीने दूसरी बार केरल का दौरा कर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘चाहे वह कांग्रेस हो या वामपंथी पार्टियां, उनके मन में चुनाव आयोग सहित किसी भी संस्था के प्रति कोई आदर-सम्मान नहीं है और लोकतंत्र के बारे में उनका बात करना 'सबसे बड़ा मजाक' है।’ उन्होंने कहा, 'उनके लिए सभी संस्थाएं, चाहे वह सशस्त्र बल, पुलिस, सीबीआई या फिर कैग हो, सभी गलत हैं और केवल वे (कांग्रेस और वाम दल) ही सही हैं।’ 

प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में ईवीएम की कथित हैकिंग को लेकर लंदन में हुए संवाददाता सम्मेलन का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा, ‘इस संवाददाता सम्मेलन में किसने हिस्सा लिया? कांग्रेस के एक शीर्ष नेता ने।’ पीएम ने कहा, ‘हमारी संस्थाओं और हमारे लोकतंत्र के प्रति यही आपकी आस्था है? क्या हमारी राजनीति अब इस स्तर तक आ गई है? जो लोग भी विदेशी सरजमीं पर भारत की जनता के दिए जनादेश को नीचा दिखाने के लिए गए, उन्हें देश की जनता को जवाब देना होगा।’ मोदी ने कहा, ‘हाल ही में सारा देश विदेशी जमीन पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को देखकर हैरान रह गया है, जिसने हमारे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को बहुत बुरी से प्रभावित किया। इस संवाददाता सम्मेलन में निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाए गए। इस सम्मेलन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देखे गए। उन्होंने विदेशी धरती पर हमारे देश को कमजोर किया है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को खुद पर उठे हर सवाल पर जवाब देना होगा। उन्होंने कहा चुनाव आते-जाते रहेंगे लेकिन राष्ट्र हमेशा यहीं रहेगा। विपक्ष को संस्थानों की अपमान करना बंद करना चाहिए।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *