रोहित शर्मा की वर्ल्ड कप में चौथी सेंचुरी, सौरभ गांगुली के दो रेकॉर्ड बराबर

नई दिल्ली
आईसीसी वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार सेंचुरी जड़ दी। 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए हिटमैन नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने शानदार बैटिंग करते हुए 109 गेंदों में 102 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 चौके जड़े। यह रोहित की इस वर्ल्ड कप में तीसरी, जबकि ओवरऑल वर्ल्ड कप में चौथी सेंचुरी है। किसी एक वनडे वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सौरभ गांगुली ने 2003 वर्ल्ड कप में कारनामा किया था। 

गांगुली के रेकॉर्ड की बराबरी की 
इस सेंचुरी के साथ ही रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के रेकॉर्ड की बराबरी की। गांगुली के नाम भी वर्ल्ड कप में 4 सेंचुरी दर्ज है। हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए रोहित गांगुली से तेज हैं। गांगुली ने वर्ल्ड कप में 46 मैचों की 42 पारियों में 1743 रन बनाने के दौरान 4 सेंचुरी लगाई थी, जबकि रोहित ने 14वें मुकाबले में ही 4 सेंचुरी जड़ दी।

रेकॉर्ड तोड़ने का मौका 
रोहित शर्मा के पास गांगुली का रेकॉर्ड तोड़ने का मौका भी है, क्योंकि टूर्नमेंट में अभी टीम इंडिया को लीग चरण का दो मैच खेलने हैं। साथ ही उसको खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अगर टीम फाइनल तक का सफर तय करती है तो रोहित के बल्ले से कुछ और शतक देखने को मिल सकते हैं। 

पिछले 6 मैचों में 3 सेंचुरी
रोहित शर्मा की फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने क्रिकेट के महाकुंभ में कुल 6 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 3 सेंचुरी जड़ी है। टूर्नमेंट में अपने पहले ही मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे, जबकि दूसरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में आया था। उस मैच में उन्होंने नाबाद 140 रनों की पारी खेली थी। 

टूर्नमेंट में बनाए हैं अब तक 440 रन 
टूर्नमेंट की बात करें तो रोहित शर्मा ने 6 पारियों में 88 की औसत से 440 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइकरेट 93.82 का है, जबकि 46 चौके और 7 छक्के लगाए हैं। वह भारत की ओर से सबसे अधिक रन, जबकि सभी बल्लेबाजों में उनका नंबर छठा है। डेविड वॉर्नर 516 रनों के साथ टॉप पर हैं। 

आंकड़ों को यूं समझें 

  1. यह उनकी वर्ल्ड कप-2019 में तीसरी, जबकि ओवर ऑल चौथी वर्ल्ड कप सेंचुरी है। वनडे की बात करें तो यह उनके करियर की 25वीं सेंचुरी है।
  2. वह किसी एक वर्ल्ड कप में 3 सेंचुरी लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले सौरभ गांगुली ने 2003 में यह कारनाम किया था।
  3. रोहित ने चौथी सेंचुरी जड़ते हुए सौरभ गांगुली के 4 वर्ल्ड कप शतकों के रेकॉर्ड की बराबरी की। वह सौरभ के साथ वर्ल्ड कप में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने वाली लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय हैं।
  4. भारतीय रेकॉर्ड की बात करें तो वह रोहित सिर्फ सचिन (वर्ल्ड रेकॉर्ड 6 शतक) से पीछे हैं।
  5. रोहित शर्मा सचिन तेंडुलकर (2011 वर्ल्ड कप) के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *