रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: पहले मैच में आज सचिन और लारा होंगे आमने-सामने

मुंबई

मुंबई की सभी सड़के शनिवार (7 मार्च) को वानखेड़े स्टेडियम की ओर जाती दिखाई देंगी, क्योंकि अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की इंडिया लीजेंड्स का सामना ब्रायन लारा की विंडीज लीजेंड्स से होने जो होने जा रहा है। 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन के लिए यह बेहद भावुक पल होगा क्योंकि 14 नवंबर 2013 के बाद से सचिन पहली बार वानखड़े स्टेडियम में खेलेंगे। इस मैच का और ज्यादा महत्व इसलिए है, क्योंकि यह रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खेला जा रहा है। भारत में सड़क दुर्घटना में हर चार मिनट में एक इंसान की जान जाती है। दिलचस्प बात यह है कि सचिन के करियर का आखिरी मैच उसी टीम के खिलाफ था, जिस टीम के खिलाफ वह शनिवार को मैदान पर उतरेंगे। 

 

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना करियर का आखिरी मैच इसी मैदान पर विंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच को सचिन बनाम लारा के तौर पर देखा जा रहा है और प्रशंसक सचिन को एक बार फिर मैदान पर उनके पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव को खेलते देखने के लिए उत्सुक हैं। मैदान में एक बार फिर 'सचिन-सचिन' के नारे सुनाई दे सकते हैं। 

 

दोनों टीमें इस तरह हैं:

इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, संजय बांगड़, मोहम्मद कैफ, समीर दिघे (विकेटकीपर), इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, मुनाफ पटेल, सिराज बहुतुले, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, अभे कुरुविला।

वेस्टइंडीज लीजेंड्स: डेरेन गंगा, डंजा हयात, ब्रायन लारा (कप्तान), शिवनारायण चंद्रपॉल, कार्ल हूपर, रिचर्डो पॉवेल, रिडले जैकब्स (विकेटकीपर), सैम्युल बद्री, सुलेमान बेन, टिनो बेस्ट, पर्डो कॉलिंस, एडम सैनफॉर्ड, दीनानाथ रामनारायण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *