रेलवे लगाएगा सर्विलांस कैमरा, सामने आते ही बता देगा कोरोना के लक्षण

नई दिल्ली
कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए रेलवे लगातार तकनीक का सहारा ले रहा है और इससे सफलता भी मिल रही है। अब रेलवे ने फैसला किया है कि वह स्टेशनों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित 'COVID surveillance' कैमरा लगाएगा जो फोटो की मदद से स्टेशन घुसने वाले हर शख्स का बॉडी टेंपरेचर माप लेगा और यह भी बताएगा कि किस यात्री ने मास्क पहना है या नहीं पहना है। इसको लेकर RailTail ने 800 कैमरा खरीदने का टेंडर जारी किया है।

सार्वजनिक जगहों पर लगाने से होगा फायदा
जानकारी के मुताबिक, मुंबई जोन रेलवे ने इस तरह के कैमरे पहले ही खरीद लिए हैं और अलग-अलग जोन से कैमरे खरीदने को लेकर टेंडर जारी किए जा रहे हैं। दरअसल कोरोना के कारण 25 मार्च से 31 मई तक पूरा लॉकडाउन रहा। जून में राहत की शुरुआत हुई, लेकिन वर्तमान में वे लोग ही घर से निकल रहे हैं जिनकी मजबूरी है। ऐसे में थर्मल कैमरे की जरूरत है, जिसकी मदद से सार्वजनिक जगहों पर उन लोगों की पहचान की जा सके जिसका बॉडी टेंपरेचर ज्यादा है।

4 लाख से भी ज्यादा कीमत
बता दें कि अलग-अलग जोन में रेलवे की तरफ से 'black body' temperature फीचर वाला और इसके बिना, दोनों तरह के कैमरे खरीदे जा रहे हैं। 'black body' temperature एक ऐसा फीचर है जो फोटो देखकर सटीक टेंपरेचर का पता लगा लेता है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दोनों तरह के कैमरे काम के हैं। महत्वपूर्ण यह है कि आप कहां और किस पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इन कैमरों की कीमत 4 लाख से भी ज्यादा है।

12 अगस्त तक ट्रेन संचालन पर रोक
इधर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेलवे ने 12 अगस्त तक नियमित ट्रेनों का संचालन नहीं करने का फैसला किया है। इस दौरान 230 के करीब जो स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, वह चलती रहेंगी। ऐसे में अगर किसी ने 12 अगस्त तक के लिए बुकिंग की है तो उसे पूरा रिफंड मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *