रेलवे की ओएचई लाइन पर गिरा पेड़, चार घंटे थमा रहा यातायात

इटारसी
 रविवार सुबह इटारसी-भोपाल डाउन ट्रैक पर मिडघाट-चौका सेक्शन की ओएचई लाइन पर सागौन का पेड़ गिरने से कैटनरी वायर टूट गया, जिससे इस ट्रैक पर करीब चार घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा। रेलवे का कहना है कि पहाड़ी पर लगा यह पेड़ तस्करों द्वारा काटा गया, जिससे हादसा हुआ है। आरपीएफ ने पेड़ काटने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेलवे के अनुसार रविवार सुबह करीब 8 बजे इटारसी-भोपाल सेक्शन पर मिडघाट-चौका स्टेशन के बीच एक पेड़ ओएचई लाइन पर गिरने से कैटनरी वायर टूट गया, जिसे वहां मौजूद रेलवे के कीमैन लारेंस ने देख लिया और मिडघाट स्टेशन प्रबंधक सहित कंट्रोल रूम को सूचना दी, तत्काल इस ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों को इटारसी, पवारखेड़ा, होशंगाबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया। रेलकर्मियों ने पेड़ को हटाकर ओएचईलाइन को दुरुस्त किया और दोपहर 12 बजे रेल यातायात चालू हो सका।

आरपीएफ की जांच में पता चला कि पहाड़ी पर तस्करों द्वारा सागौन का पेड़ काटा गया था, जो उल्टी दिशा में ओएचईलाइन पर गिर गया। आरपीएफ ने पेड़ काटने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।

की मैन को किया जाएगा पुरस्कृत

कीमैन लारेंस की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। डीआरएम उदय बोरवणकर ने कीमैन को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *