रिलायंस का मार्केट कैप 10.92 लाख करोड़ के रेकार्ड स्तर पर

नई दिल्ली
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को भारी तेजी देखने को मिली। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर रिलायंस के शेयर ने लाइफ टाइम हाई 1626.95 रु के लेवल को छुआ। रिलायंस का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ से कुछ ही कदम दूर है। सोमवार को रिलायंस का मार्केट कैप 10 लाख 92 हजार करोड़ जा पहुंचा।

11 लाख करोड़ की मार्केट कैप का आंकड़ा आजतक देश में कोई भी कंपनी नहीं छू सकी है। सोमवार को एनएसई पर रिलायंस के 2 करोड़ 45 लाख से अधिक शेयरों की खरीद फरोख्त हुई। शेयर 1612.30 रु. पर बंद हुआ।

लिस्टिंग पूर्वानुमानों को गलत साबित करते हुए रिलायंस के पार्शियली पेड यानी आंशिक भुगतान शेयरों की सोमवार को धमाकेदार लिस्टिंग हुई। शेयर 690 रु. के भाव पर खुला और 710.65 रु. के उच्चतम स्तर को छुआ। बाजार बंद होने पर रिलायंस के आंशिक भुगतान शेयर का भाव 698 रु. था। रिलायंस के आंशिक शेयरों में डिलीवरी 59.93 फीसदी देखी गई। अधिक डिलीवरी को बाजार में निवेशकों के भरोसे के तौर पर देखा जाता है।

एक्सपर्ट रिलायंस राइट्स इश्यू के शानदार लिस्टिंग की उम्मीद जता रहे थे। एक्सपर्ट का मानना था कि यह 600 से 650 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है। पर इसने सभी पूर्व अनुमानों को झुठलाकर जोरदार तरीके से बाजार में एंट्री की।

रिलायंस राइट्स इश्यू के तहत शेयरधारकों को आरआईएल ने 15 शेयरों पर एक शेयर आवंटित किया है। इसके लिए शेयर का दाम 1257 रु. रखा गया था। आवेदन पत्र के साथ शेयरधारकों को 25 फीसदी यानी 314.25 रु. चुकाने थे। बाकी बची रकम 2 किस्तों में चुकानी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों से अलग आंशिक भुगतान शेयर RELIANCEPP के नाम से शेयर बाजारों में लिस्ट हुए हैं। इसके लिए एक अलग आईएसआईएन नंबर IN9002A01024 भी जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *