राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, बोले, ‘चौकीदार चोर है’

 
भोपाल

 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को भोपाल में आभार रैली करने पहुंचे। जनता को संबेधित करते हुए उन्होंने कहा कि 

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस गरीब लोगों को 'गारंटी इनकम' देगी। हर गरीब व्यक्ति के अकांउट में पैसे डलवाएगी। 
हिंदुस्तान ऐसा पहला देश होगा जो गरीबों के में ये कदम उठाएगा।
हम पीएम मोदी की तरह वादे नहीं करते, बल्कि वादों को पूरा भी करते हैं।
प्रदेश की जनता के लिए सीेएंम कमलनाथ और सभी मंत्रियों के दरवाजे खुले मिलेंगे। 
हिंदुस्तान चाइना से मुकाबला कर सकता है और कुछ सालों के बाद एमपी भी चाइना से मुकाबले करेगा।
कांग्रेस  का सबसे पहला काम युवाओं को रोजगार देना है। 
मध्यप्रदेश को कृषि का सेंटर बनाएंगे। 
जनता की शक्ति ने कांग्रेस ने चुनाव जीता और कर्ज माफ करवाया। कांग्रेस ने जनता का सिर्फ सम्मान किया और बीजेपी ने विश्वासघात।
हमने वादा किया था कि कांग्रेस सरकार आएगी तो 10 दिन में कर्ज माफ होगा। इससे नरेंद्र मोदी डर गए। 
राफेल मामले रक्षामंत्रालय के मंत्री बोलते हैं कि मोदी ने बिना रक्षामंत्रालय को बताकर फ्रांस की सरकार से सौदा कर दिया। उन्होंंने कहा कि रक्षामंत्रालय का अफसर बोलता है कि चौकीदार ही 'चोर' है।

सड़कें छावनी में तब्दील
गुरूवार शाम से शहर की सड़कों को छावनी में तबदील कर दिया गया। दो हजार अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती भोपाल की सुरक्षा व्यवस्था में की गई है। राहुल गांधी के दौरे को लेकर भोपाल की तमाम सीमाओं को सील कर दिया गया  बाहरी वाहनों की बारीकी से तलाशी के बाद ही उन्हें शहर की सीमाओ में प्रवेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *