राशिद खान अफगानिस्तान के तीनों प्रारूपों में कप्तान नियुक्त

काबुल
विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान ने हर प्रारूप के लिये अलग कप्तान की नीति को आजमाये बिना ही खारिज करके शुक्रवार को लेग स्पिनर राशिद खान को तीनों प्रारूपों की कप्तानी सौंप दी और क्रिकेट महाकुंभ से ठीक पहले हटाये गये अशगर अफगान को उप कप्तान नियुक्त किया। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने विश्व कप से एक महीने पहले अशगर को हटाकर प्रत्येक प्रारूप के लिये अलग अलग कप्तान नियुक्त किया था। गुलबदीन नाइब को एकदिवसीय टीम, राशिद को तब टी20 जबकि रहमत शाह को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। विश्व कप में अफगानिस्तान ने अपने सभी नौ मैच गंवाये तथा इस दौरान नाइब के कई फैसलों पर सवाल उठाये गये। इनमें पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच भी शामिल है जिसमें की उनकी टीम ने जीत के करीब पहुंचने के बावजूद मैच गंवाया। भारत के खिलाफ भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

एसीबी ने ट्वीट किया कि राशिद खान का सभी तीनों प्रारूपों में अफगानिस्तान का नया कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि अशगर अफगान को उप कप्तान बनाया गया है। बीस वर्षीय राशिद और आलराउंडर मोहम्मद नबी ने विश्व कप से ठीक पहले अशगर को हटाने पर नाराजगी जतायी थी। राशिद ने अब तक दो टेस्ट, 68 वनडे और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। राशिद के नाम पर वनडे में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने का रिकार्ड है और टी20 अंतरराष्ट्रीय का रिकार्ड भी उनके नाम पर दर्ज हो सकता है। टेस्ट मैचों में सबसे कम उम्र में कप्तानी का रिकार्ड जिम्बाब्वे के तातैंडा ताइबू (20 साल 358 दिन) के नाम पर है जबकि राशिद अभी 20 साल 295 दिन के हैं। विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान ने मुख्य चयनकर्ता दौलत खान अहमदजई और सीईओ असादुल्लाह खान को बर्खास्त कर दिया था। एसीबी के पूर्व मीडिया मैनेजर लुतफुल्लाह स्टेनिकजई को नया सीईओ नियुक्त किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *