रायुडू के संन्यास पर चयनकर्ताओं पर भड़के गौतम गंभीर

नयी दिल्ली
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब सांसद गौतम गंभीर ने अंबाटी रायुडू के सभी तरह के क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के फैसले पर एमएसके प्रसाद के नेतृत्व वाले चयन पैनल की कड़ी आलोचना की है। गंभीर ने कहा कि रायुडू जैसा क्रिकेटर जो आईपीएल और देश के लिए काफी अच्छा खेला, जिसने तीन शतक और 10 अर्धशतक बनाए लेकिन उसे संन्यास लेने के लिए मजबूर होना भारतीय क्रिकेट का एक दुखद क्षण है। उन्होंने चयन पैनल पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि पैनल के पांचों सदस्य भी कुल मिलाकर उतने रन नहीं बना पाए होंगे जितने रायुडू ने देश के लिए बनाए हैं। मुझे रायुडू के लिए बहुत दुख है। मुझे लगता है कि रायुडू की जगह कोई दूसरा खिलाड़ी भी होता तो उसे भी उतना ही दुख होता। गंभीर ने कहा कि दो खिलाड़ी चोटिल होकर विश्वकप टीम से बाहर हुए, उनकी जगह रिषभ पंत और मंयक अग्रवाल को चुना गया लेकिन रायुडू को नजरअंदाज कर दिया गया। रायुडू के इस संन्यास के फैसले के लिए पूरी तरह चयनकर्ता जिम्मेदार हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *