रायपुर रेल मंडल में तैयार हो रही 300 क्वारंटाइन बेड, आइसोलेशन वार्ड में होगा इस्तेमाल

रायपुर
कोरोना संक्रमित (Corona Virus) मरीजों की मदद के लिए रेलवे क्वारंटाइन बिस्तर (Quarantine Bed ) तैयार कर रहा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में रेलवे चिकित्सालय विभाग द्वारा कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर सतर्कता और आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है. रायपुर रेल मंडल ने अपने अधिकारी, कर्मचारी फील्ड स्टाफ सभी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है और उनका पालन भी हो रहा है. रायपुर रेल मंडल में लगभग 200 क्वारंटाइन बेड बनाए जा रहे हैं. क्वारंटाइन बेड रेलवे सुरक्षा बल बैरैक में, इंजीनियरिंग कॉलोनी खारून में बीएमबाय भिलाई में और दुर्ग में भी बनाने की तैयारी है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के निर्देशानुसार वैगन रिपेयर शॉप रायपुर को हॉस्पिटल बेड बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है. रायपुर वैगन रिपेयर शॉप के मुख्य कर्मशाला प्रबंधक प्रदीप कामले ने बताया कि इसके लिए तकरीबन 50 स्टाफ की एक स्पेशल गैंग बनाया गई है जो लॉकडाउन के दौरान भी वर्कशॉप में संरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हॉस्पिटल बेड का निर्माण कर रहे है.

मुख्य कर्मशाला प्रबंधक प्रदीप कामले के लिए बेड बनाने के लिए आवश्यक सामग्री सामान्य भंडार डिपो से मुहैया कराया गया है. अब तक 30 बेड का निर्माण कर उसे रायपुर मंडल रेलवे चिकित्सालय के सुपुर्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 20 और बेड बनाने की सामग्री उपलब्ध है. इसके अलावा वैगन रिपेयर शॉप रायपुर को 50 और बेड बनाने के लिए तैयार रहने कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *