रायपुर के कारोबारी से 4 करोड़ की ठगी, नोएडा की बदमाश कंपनी ने ऐसे लगाई चपत

रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में एक कारोबारी से साढ़े चार करोड़ रुपए से भी अधिक की धोखाधड़ी (Fraud) का मामला सामने आया है. आरोपियों ने 800 टन सरिया का भुगतान नहीं किया है. इसकी कीमत लगभग चार करोड़ 55 लाख रुपए बताई जा रही है. आरकेएस स्टील का संचालन करने वाले राजकुमार पालीवाल ने आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि नोएडा की एक कंपनी ने उनके साथ ठगी की है. करीब चार सालों तक उनसे सरिया लिया लेकिन पेमेंट नहीं किया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

पीड़ित के मुताबिक नोएडा की  एक कम्पनी सुपर टैंक प्राइवेट लिमिटेड का संचालन रामकिशोर अरोरा और मोहित अरोरा के द्वारा किया जाता है. इनके द्वारा 2014 से ही प्रार्थी राजकुमार पालीवाल से सरिया खरीद रहे थे और समय पर उसका भुगतान भी कर देते थे. इस वजह से व्यापारिक लेन-देन होता रहा. आरोपियों ने 2014 से 2018 के बीच में करीब 10 करोड़ रुपए से अधिक का सरिया लिया था. इसका भुगतान कर दिया गया. इसके बाद 2018 में मार्च के बाद करीब जो 800 टन सरिया लिया था उसका भुगतान नहीं कर थे. कारोबारी के मुताबिक इसकी कीमत 4 करोड़ 55 लाख 8 हजार 718 रुपए है.

प्रार्थी ने कई बार इस राशि के भुगतान के लिए सुपर टैंक प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों से गुजारिश की थी लेकिन आरोपी पैसे नहीं दे रहे थे. फिर पीड़ित ने इस मामले की शिकायत आमानाका थाने में दर्ज कराई. प्रार्थी राजकुमार पालीवाल ने सरिया की बिक्री से संबंधित सारे कागजात अपनी शिकायत के साथ पुलिस को सौंपी है. आमानाका पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

आज़ाद चौक सीएसपी सुनील शर्मा का कहना है कि आरके स्टील के संचालक ने नोएडा की एक कम्पनी के संचालकों द्वारा सामान लेने के बाद उसका भुगतान नहीं करके धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है. मामले में अपराध पंजीबद्ध करके जांच की जा रही है. बहुत जल्द ही इस मामले में जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *