राज्यपाल का फैसला: जनरल प्रमोशन नहीं, होंगे एग्जाम

भोपाल
प्रदेश के विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक और स्नातकोत्तर स्टूडेंट्स को किसी भी साल के लिए जनरल प्रमोशन नहीं मिलेगा। राजभवन में आज हुई बैठक में इसका फैसला किया गया।

राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में हुई उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक में तय किया गया कि फाइनल इयर की परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएंगी वहीं प्रथम, द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं कोरोना संक्रमण थमते ही विवि ले सकेंगे।

तकनीकी विश्वविद्यालय से जुड़ी परीक्षाएं 16 से 30 जून के बीच होंगी। नये प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी अक्टूबर से आएंगे और फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी द्वितीय तथा तृतीय वर्ष में सितंबर से पढ़ाई शुरु होगी। बैठक में अकादमिक सत्र भी तय समय पर शुरू करने पर सहमति बनी है। इस बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन, तकनीकी शिक्षा केरोलिन खोंगवार, राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री चौहान यहां करीब पौन घंटे तक बैठक में मौजूद रहे। उच्च शिक्षा विभाग के विषय को लेकर हुई बैठक के बाद सीएम चौहान ने कोरोना के हालातों की समीक्षा रिपोर्ट भी राज्यपाल को सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *