राज्यपाल अनुसुइया उइके ने पीएम मोदी से मुलाकात कर भेंट की भगवान गणेश की प्रतिमा

रायपुर
 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच छत्तीसगढ़ की राजनीतिक, नक्सलवाद सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रधानमंत्री को गणेश चतुर्थी, जम्मु-कश्मीर से धारा 370 एवं 35 ए को निरस्त करने, ‘तीन तलाक को समाप्त करने एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुरू किए गए ‘फिट इंडिया मुवमेंट’ के लिए छत्तीसगढ़वासियों की तरफ से शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्हें भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की।

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री द्वारा जलसंवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए व्यक्तिगत एवं छत्तीसगढ़वासियों की ओर से बधाई दी। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को विभिन्न सामाजिक संगठनों से मुलाकात और अब तक किए गए कार्यों से संबंधित एक लघु पुस्तिका भी भेंट की। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यपाल से कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए समाज के सभी वर्गों को लेकर कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *