राजस्थान के श्रमिक परिवार तक प्रशासन ने पहुंचाई त्वरित सहायता

रायपुर
कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन के निर्देश पर राजस्थान के एक परिवार के 6 सदस्यों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। केंद्रीय जल एवं श्रम शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के उप संचालक डी.एस. रावत ने इस परिवार के संबंध में रायपुर जिला प्रशासन से सहायता पहुंचाने संदेश प्रेषित किया था। इस संदेश पर रायपुर नगर निगम कमिश्नर श्री सौरभ कुमार ने अपनी रैपिड रिस्पांस टीम को तत्काल इन श्रमिकों के घर पर भेजकर जरूरी राहत सामग्री उपलब्ध करायी,साथ ही उनके स्वास्थ्य व अन्य जरूरतों की जानकारी भी ली। प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के ऐसे श्रमिकों को जो रायपुर में रुके हैं उन्हें प्रशासन ने अवगत कराया है कि लॉकडाउन तक उनके रहने-खाने समेत बुनियादी जरूरतों को पूरा करने सभी व्यवस्थाएं की गई हैं इसलिए अभी की परिस्थितियों में भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

ज्ञात हो कि रायपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान प्रदेश व प्रदेश के बाहर के श्रमिकों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं एवं श्रमिकों को सहायता पहुंचाने हर स्तर पर कोशिश की जा रही है। श्रमिकों से कार्य एजेंसियों की जानकारी लेकर संबंधित संस्थान में उनके रहने व खाने की व्यवस्था की जा रही है। किसी भी तरह कीसहायता के लिए श्रमिक नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक- 0771-4320202 या 0771-4055574 पर संपर्क कर सकते है। ऐसे संस्थान या निर्माण कार्यों से जुड़े ठेकेदार जिनकी  श्रमिकों का ध्यान ठीक से नहीं रखने की शिकायत मिली थी, उन्हें प्रशासन तलब कर श्रमिकों को जरूरी सुविधाएं देने निर्देशित भी कर रहा है। रायपुर के ज्यादातर संस्थान अपने श्रमिकों के लिए व्यवस्था कर रहे हैं। प्रशासन लगातार इन श्रमिकों के भोजन, आवास व स्वास्थ्य निगरानी भी कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *