राजधानी में पुलिस की चहलकदमी फिर बढ़ी

रायपुर
कटघोरा में कल एकाएक बढ़े 7 संक्रमितों की खबर के बाद प्रशासन ने ऐहतियातन राजधानी सहित पूरे प्रदेश में सतर्कता प्रबंधन और बढ़ा दी है ताकि कोई लाकडाउन न तोड़े। पेट्रोलिंग के साथ चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। बेवजह घूमने वालों पर सख्ती करने के आदेश स्वंय कल पुलिस प्रमुख डीएम अवस्थी ने दे रखें हैं। आज राजधानी में पुलिस ने मुख्य मार्गों पर फिर से फ्लैग मार्च किया। जरूरी सेवाओं को भी निर्धारित समय तक खुले रखने की चेतावनी दी गई है। सब्जी बाजार व किराना दुकानो के आसपास विशेष निगरानी रखने कहा गया है। कहीं पर भी अनावश्यक भीड़ दिखे तो पुलिस सख्ती बरतने स्वतंत्र हैं। शहर के जय स्तंभ चौक, कोतवाली चौक, कालीबाड़ी चौक, टिकरापारा चौक, संतोषी नगर चौक, शास्त्री चौक, देवेंद्र नगर चौक, फाफाडीह चौक, स्टेशन चौक, तेलीबांधा चौक समेत अधिक चौक-चौराहों पर पुलिस की टीम बेरीकेड्स लगाकर तैनात है। वहां आने-जाने वाले एक-एक लोगों  से पूछताछ की जा रही है।

संभवत:12 को राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में तय हो सकती है कि आगे 14 अप्रैल के बाद क्या करना है लेकिन इस बीच केन्द्र के रूख पर भी नजर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *