रबाडा की चोट हमारे लिये बहुत बड़ा झटका : रिकी पोंटिंग

नयी दिल्ली
कैगिसो रबाडा का पीठ दर्द के कारण आईपीएल में आगे नहीं खेल पाना दिल्ली कैपिटल्स के लिये बहुत बड़ा झटका है लेकिन मुख्य कोच रिकी पोंंिटग को विश्वास है कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट प्लेआॅफ में उनकी कमी नहीं खलने देंगे। रबाडा ने अब तक 12 मैचों में 25 विकेट लिये थे और उनके पास पर्पल कैप है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने ब्रिटेन में वनडे विश्व कप के मद्देनजर एहतियात के तौर पर उन्हें स्वदेश बुलाने का फैसला किया है। रबाडा की अनुपस्थिति दिल्ली के लिये बड़ा झटका है जो राजस्थान रायल्स के खिलाफ जीत दर्ज करके शीर्ष दो में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश में है। पोंटिंग ने राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि यह फैसला हमने नहीं किया। यह फैसला क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा। पिछले दो मैचों में उनके पीठ के निचले हिस्से में दर्द था तथा हमारे पिछले घरेलू मैच के बाद स्थिति थोड़ा बदतर हो गयी थी। इसलिए सीएसए ने एहतियात के तौर पर यह फैसला किया ताकि वह विश्व कप के लिये फिट रहें। इस पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि भले ही यह बड़ा नुकसान है लेकिन टीम इसकी भरपाई कर सकती है।

पोंटिंग ने कहा कि यह बड़ा नुकसान है लेकिन हम इसकी भरपाई कर सकते हैं। हमारे पास ट्रेंट बोल्ट जैसा विश्वस्तरीय गेंदबाज है। पिछले साल डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स का पिछला नाम) के लिये उसने शानदार प्रदर्शन किया था। अब टीम में उसकी वापसी से मुझे लगता है कि हम रबाडा की भरपाई अच्छी तरह से कर सकते हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *