रजनीश वैश नर्मदा मामलों के एनसायक्लोपीडिया, विदाई समारोह में नवागत उपाध्यक्ष एम. गोपाल रेड्डी ने कहा

भोपाल  
नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में 17 वर्ष का लंबा कार्यकाल पूरा करने के बाद प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री रजनीश वैश 29 जून 2019 को सेवा निवृत्त हो गये। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में विदाई समारोह में अपर मुख्य सचिव तथा प्राधिकरण के नवागत उपाध्यक्ष एम. गोपाल रेड्डी ने कहा कि श्री वैश का एक ही विभाग में इतना लंबा कार्यकाल एक उपलब्धि है। अपने गहन इंजीनियरिंग ज्ञान से वैश ने परियोजनाओं के निर्माण पर अपनी छाप छोड़ी। नर्मदा घाटी विकास के विभिन्न पदों पर इस असाधारण कार्यानुभव के चलते वे नर्मदा मामलों के एनसाक्लोपीडिया हैं। रेड्डी ने आशा व्यक्त की कि आवश्यकता पड़ने पर उनके ज्ञान और अनुभव का लाभ आगे भी मिलता रहेगा।

इस अवसर पर रजनीश वैश ने नर्मदा घाटी विकास विभाग और प्राधिकरण में अपने कार्य अनुभव साझा किये और कहा कि यह संयोग ही है कि उन्हें नर्मदा घाटी विकास विभाग में इतने लंबे समय तक कार्य करने का अवसर मिला। वैश ने कहा कि उन्होंने यह अनुभव किया है कि नर्मदा घाटी विकास विभाग के सम्पूर्ण अमले पर अपने कार्य-निष्पादन के दौरान नर्मदा जी के प्रति आस्था का तत्व मौजूद रहा है। इसी वजह से विभाग कई चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं का निर्माण सफलता से कर पाया। नर्मदा घाटी विकास शिकायत निवारण प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष तथा मध्यप्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक संतोष कुमार राउत ने भी वैश के साथ अपने अनुभव साझा किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *