ये कंपनियां ला रही है एयरलेस टायर, न डलेगी हवा और नहीं होंगे पंचर

नई दिल्ली
मिशलिन और जनरल मोटर्स ने कारों के लिए नई जनरेशन के एयरलेस व्हील टेक्नोलॉजी पेश की है। आसान भाषा में कहे तो इससे टायर की हवा निकलने और पन्चर जैसी परेशानी नहीं होगी। इस तकनीक को Uptis प्रोटोटाइप (यूनिक पंचरप्रूफ टायर सिस्टम) कहा जाता है। 

ज्वाइंट रिसर्च एग्रीमेंट के तहत दोनों कंपनियों को 2024 की शुरुआत में यात्री मॉडल पर अपटीस को पेश करने के लक्ष्य के साथ प्रोटोटाइप पर करा करेंगे। मिशलिन और जनरल मोटर्स प्रोटोटाइप पर काम कर रहे हैं और इसमें शुरुआत शेवरले बोल्ड ईवी से करने जा रहे हैं। इस साल के अंत तक कंपनियां मिशिगन में बोल्ट ईवी वाहनों के परीक्षण बेड़े पर अपटिस का वास्तविक परीक्षण शुरू करेंगे।

मिशलिनपिछले पांच सालों से एयरलेस टायर्स पर काम कर रहा है। यह फ्लैट टायर और ब्लोआउट के जोखिम को खत्म कर देगा। दुनियाभर में लगभग 200 मिलियन टायर हर साल समय से पहले पंक्चर, सड़क के खतरों से नुकसाल या हवा के कम प्रेशर की वजह से खराब हो जाते हैं। अपटिस प्रोटोटाइप के जरिए ये कम हो सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *