यूपी सरकार के बेड़े में शामिल होंगी 16 और लक्जरी नई कारें

 लखनऊ 
उत्तर प्रदेश सरकार के कारों के बेड़े में 16 और नई लक्जरी कारें शामिल होंगी। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 16 नई लक्जरी कारें खरीदने के राज्य संपत्ति विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इन कारों में 15 फारच्यूनर (आटो) और एक इन्नोवा क्रिस्टा (सात सीटर) शामिल है।

प्रवक्ता ने बताया कि 24 अक्टूबर 2018 को राज्य संपत्ति विभाग के पूल में शामिल पांच बेकार कारों और 11 जनवरी 2019 विभाग के स्टाक में शामिल 11 बेकार कारों को नीलाम किया गया। कुल 16 बेकार वाहनों को नीलामी के जरिए बेचा गया। इनके पूल से जाने के बाद इनकी कमी को पूरा करने के लिए 16 नए वाहन खरीदे जा रहे हैं। जिसके मंत्रियों, उच्चाधिकारियों और बाहर से आने जाने वीवीआईपी की जरूरत को पूरा किया जा सके।

सूचना सलाहकारों के बढ़े वेतन व भत्ते को मंजूरी 
सूचना विभाग के सलाहकार के पद नियुक्त किए गए भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी और वरिष्ठ पत्रकार डा. रहीस सिंह को उनके गुरुतर दायित्व तथा उपादेयता एवं विशद अनुभव के मद्देनजर कैबिनेट ने उनके वेतन, भत्तों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

फैसले के अनुसार इन दोनों सलाहकारों को इस पद के लिए नियत वेतन 40,000 रुपये प्रतिमाह के स्थान पर एक लाख रुपये प्रतिमाह वेतन तथा आवासीय भत्ता 10,000 रुपये प्रतिमाह के स्थान पर 25,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। वित्त विभाग के शासनादेश 15 दिसम्बर 2014 द्वारा विभिन्न विभागों में नामित किए जाने वाले सलाहकारों को अन्य सुविधाओं के साथ प्रतिमाह 40,000 रुपये नियत वेतन एवं 10,000 रुपये आवासीय भत्ता अनुमन्य है। शलभ मणि त्रिपाठी एवं डॉ. रहीस सिंह को 9 नवंबर 2019 द्वारा अग्रिम आदेशों तक के लिए सूचना विभाग का सलाहकार नियुक्त किया गया है। 

आगरा मेडिकल कालेज के बेकार भवनों को तोड़ने की मंजूरी 
कैबिनेट ने आगरा के सरकारी मेडिकल कालेज (एसएन मेडिकल कालेज) में केन्द्रीय पुस्तकालय के नए भवन के निर्माण के लिए कालेज परिसर में स्थित पुराने व बेकार भवनों को तोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। तोड़े जाने वाले भवनों में ब्लड बैंक (क्षेत्रफल 310.65 वर्ग मी.), टिटनेस वार्ड (553.95 वर्ग मी.) तथा विकलांग कार्यशाला (251.39 वर्ग मी.) शामिल हैं। कैबिनेट ने इन भवनों के ह्रासित मूल्य 18,98,228 रुपये तथा ध्वस्तीकरण की लागत 7,53,674.05 रुपये में से मलबा मूल्य 11,93,370.78 रुपये को घटाने के उपरांत अवशेष धनराशि 14,58,531.27 रुपये को बट्टे खाते में डाले जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *