यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 21 से 24 अगस्त तक रद्द रहेंगी यह 16 ट्रेन

भोपाल
त्योहारी सीजन में भारी बारिश के चलते लोगों को सफर करने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा, यात्रियों के लिए यात्रा का सबसे बड़ा माध्यम ट्रैन है, लेकिन पिछले 15 दिनों में कई ट्रेनें निरस्त हो चुकी हैं| अब एक बार फिर करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें निरस्त की गई हैं| भोपाल रेल मंडल के हबीबगंज, भोपाल, इटारसी, हरदा, खिरकिया स्टेशनों से गुजरने वाली लंबी दूरी की 16 ट्रेनों को 21 से 24 अगस्त के बीच निरस्त किया गया है। अगर इन ट्रेनों के माध्यम से आप कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो पूरी सूची जरूर देख लें|  

राहत की बात यह है कि जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों से टिकट बुकिंग कराए थे उन्हें शत प्रतिशत राशि रिफंड करा दी जाएगी। मंडल पीआरओ आईए सिद्दीकी के मुताबिक जबलपुर में पटरियों को बदलने का काम अगले दो माह तक जारी रहेगा।

गाडी संख्या___निरस्त गाडिय़ां____________प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त

12187_____जबलपुर से सीएसटी गरीबरथ एक्स.___21 अगस्त

12188_____सीएसटी से जबलपुर गरीबरथ एक्स.___22 अगस्त

01706_____जबलपुर से बांद्रा स्पेशल___________22 अगस्त

01705_____बांद्रा से जबलपुर स्पेशल्___________24 अगस्त

02194_____जबलपुर से तिरुनेलवेली स्पेशल______22 अगस्त

02193_____तिरुनेलवेली से जबलपुर स्पेशल______24 अगस्त

01707_____जबलपुर से अटारी स्पेशल__________20 अगस्त

01708_____अटारी से जबलपुर स्पेशल__________21 अगस्त

01701_____जबलपुर से हरिद्वार स्पेशल_________21 अगस्त

01702_____हरिद्वार से जबलपुर स्पेशल_________22 अगस्त

12121______संपर्क क्रांति एक्स.______________21 व 23 अगस्त

12122______संपर्क क्रांति एक्स______________22 व 24 अगस्त

12160______अमरावती एक्सप्रेस_____________22 अगस्त

12159______अमरावती-जबलपुर एक्स.__________23 अगस्त

51671______इटारसी-सतना एक्सप्रेस___________23 अगस्त

51672______सतना से इटारसी एक्स.___________23 अगस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *