यस बैंक के बाहर लगी कतार,पुलिस भी मौजूद

रायपुर। देश के अन्य हिस्सों की तरह राजधानी रायपुर के यस बैंक शाखा के बाहर खाताधारकों की कतार लगी हुई है।सभी इस बात को लेकर भयभीत हैं उनके पैसों का क्या होगा? निकासी की सीमा 50 हजार तक कर दिए जाने के बाद से लोग परेशान हैं। हालांकि इसे 3 अप्रैल तक ही बताया गया है लेकिन आगे क्या होगा इस बात को लेकर सभी सशंकित हैं। तनाव की स्थिति को देखते हुए बैंक के बाहर पुलिस का पहरा भी लग गया है।
बैंक पर गहराए आर्थिक संकट का असर राजधानी में भी देखने को मिल रहा है। निकासी की सीमा तय करने से लोग परेशान हैं। सुबह से भारी भीड़ यस बैंकों के बाहर जमा है, उपभोक्ता भुगतान ना होने की वजह से निराश होकर लौट रहे हैं। हालांकि केन्द्रीय वित्त मंत्री के हवाले से खाताधारकों को भरोसा दिलाया गया है कि उनका एक भी पैसा नहीं डूबेगा। वहीं आरबीआई गवर्नर कह रहे हैं कि जल्द ही यह मसला सुलझा लिया जायेगा। अफरातफरी की स्थिति केवल रायपुर ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के दिगर शहरों में भी यही स्थिति है। यस बैंक के बाहर किसी संभावित अप्रिय स्थिति को देखते हुए पुलिस का पहरा भी सुरक्षा के लिहाज से लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *