मोदी-योगी के हमशक्ल को बड़ा झटका, लखनऊ लोकसभा सीट से दोनों का नामांकन रद्द

 
लखनऊ

 चुनाव आयोग ने लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल अभिनंदन पाठक व सुरेश ठाकुर को बड़ा झटका देते हुए उनका पर्चा रद्द कर दिया है। नामांकन रद्द होने के पीछे तकनीकी वजह बताई जा रही है।

इसके साथ ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राकेश कुमार ठकुराल का नामांकन भी खारिज कर दिया गया है। उन्होंने नियमानुसार 4 शपथपत्र की जगह दो शपथपत्र अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए थे। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि सोमवार तक नामांकन पत्र वापस लेने का समय है। उसके बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लखनऊ लोकसभा सीट से कुल 51 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था। उनमें से अधिकांश के फॉर्म पूरे नहीं भरे थे, इसलिए उन्हें निरस्त कर दिया गया। 

बता दें कि, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल, चौथे चरण का 29 अप्रैल, 5वें चरण का 6 मई, छठे चरण का 12 और सांतवें व अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को होना है। वहीं लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में 6 मई को मतदान होना है। 23 मई को चुनावों के परिणाम की घोषणा होगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *