मोदी-गडकरी के कोल्ड वार में प्रदेश का नुकसान: सज्जन

भोपाल। अपने बयानों के लिए चर्चित रहने वाले लोक निर्माण विभाग के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बीच चल रहे कोल्ड वार से प्रदेश को नुकसान हो रहा है। हमने एनडीआरएफ के तहत केंद्र से 1181 करोड़ रुपए की मांग केंद्र से की है, लेकिन केंद्र सरकार यह पैसा नहीं दे रही है। एनएच को ठीक करने का भी प्रस्ताव केंद्र को भेजा है उन्होंने कहा कि स्टेट हाईवे और प्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले सड़कों का पैचवर्क 30 नवम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। यह बात आज उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में की। वर्मा ने कहा कि सड़कों को सुधारने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। भोपाल में इसके लिए मॉनिटरिंग सेल भी बनाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो सड़क खराब हुई हैं वे शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में बनाई गई थी। जो इतनी जल्दी उखड़ गई। हमने ऐसी कुछ सड़कों की जांच करवाने का तय किया है। जिन्हें बने ज्यादा समय नहीं हुआ और वे उखड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *