मोदी के बयान पर कांग्रेस और ओवैसी ने बोला हमला

 

 

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मथुरा में 'गाय' को लेकर विपक्ष के रवैये पर निशाना साधा तो कुछ घंटे के भीतर ही विपक्षी नेताओं के कान खड़े हो गए। हाल के समय में गाय को केंद्र में रखकर हुए विवादों और बहस पर मोदी ने कहा था कि 'ॐ' शब्द सुनते ही कुछ लोगों के कान खड़े हो जाते हैं जबकि कुछ लोगों के कान में 'गाय' शब्द सुनाई देता है तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं। इस पर विपक्षी दलों ने पलटवार किया है। सबसे पहले एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम को जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कान तब खड़े हो जाने चाहिए जब गाय के नाम पर इंसानों को मारा जा रहा है और संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

ओवैसी ने कहा कि गाय हिंदू भाइयों के लिए पवित्र है लेकिन संविधान में जीवन और समानता का अधिकार इंसानों को दिया गया है, मुझे उम्मीद है कि पीएम इसे समझेंगे। इसके बाद एक-एक कई विपक्षी नेताओं के बयान आए। कांग्रेस नेता हरीश रावत और लेफ्ट के नेता डी. राजा ने भी पीएम के बयान पर पलटवार किया।

दरअसल, मथुरा में दुधारू पशुओं को रोगमुक्त करने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'ॐ शब्‍द सुनते ही कुछ लोगों के कान खड़े हो जाते हैं, कुछ लोगों के कान में 'गाय' शब्‍द पड़ता है तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं, उनको करंट लग जाता है। उनको लगता है कि देश 16वीं-17 वीं सदी में चला गया है। ऐसे लोगों ने ही देश को बर्बाद कर रखा है।'

 

ओवैसी बोले-संविधान में जीवन और समानता का अधिकार इंसानों को
पीएम मोदी का यह बयान आते ही विपक्षी नेताओं ने उनपर हमले शुरू कर दिए हैं। हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'गाय हिंदू भाइयों के लिए पवित्र है लेकिन संविधान में जीवन और समानता का अधिकार इंसानों को दिया गया है। मैं उम्मीद करता हूं कि पीएम मोदी इसका ध्यान रखेंगे।'

इसी मुद्दे को लेकर लेफ्ट पार्टियों और कांग्रेस ने भी मोदी पर निशाना साधा। सीपीआई नेता डी राजा ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि प्रधानमंत्री के यह सब कहने का क्या मतलब है। वह ॐ और गाय के नाम पर क्या संदेश देना चाहते हैं? दरअसल, ॐ और गाय के नाम पर बीजेपी लोकतंत्र को बर्बाद कर रही है। देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ा जा रहा है।' डी राजा ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री को इंसानों की बात करनी चाहिए। आर्थिक मंदी के कारण लोगों को हो रही समस्याओं की बात करनी चाहिए। इसकी बजाय वह ऊं और गाय के नाम पर सरकार की आलोचना करने वालों पर निशाना साध रहे हैं।'

'अजेंडे के लिए गाय का भगवाकरण कर रहे मोदी'
एक चैनल से बातचीत में कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, 'आरएसएस और बीजेपी के अस्तित्व से पहले भी ॐ था। राजनीतिक अजेंडे के लिए ॐ का भगवाकरण कर रहे हैं मोदी। मोदी को बताना चाहिए कि पशुओं की भलाई के लिए उनकी सरकार ने क्या किया? सड़कों पर गायों की मौत हो रही है।'

इससे पहले यूपी के मथुरा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने दुधारू पशुओं को गंभीर बीमारियों से मुक्त कराने के लिए तैयार की गई 13,500 करोड़ की टीकाकरण योजना का शुभारम्भ किया। पीएम ने यहां कार्यक्रम की शुरुआत गोसेवा से की। कचरा प्रबंधन से जुड़ी महिलाओं के साथ खुद कचरा छांटकर पीएम ने लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने की सांकेतिक अपील की। साथ ही उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम भी लॉन्च की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *